दसवीं का रिजल्ट घोषित, राज फतेह 99.8 प्रतिशत अंक लेकर अव्वल

सीबीएसई बोर्ड की तरफ से 10 वीं कक्षा के घोषित नतीजों में बावा लालवानी पब्लिक स्कूल का राज फतेह सिंह बराड़ 99.8 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में अव्वल रहा। स्कूल के 107 विद्यार्थियों ने दसवीं की परीक्षा दी थी। स्कूल के 32 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक लिए और 28 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 01:52 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 01:52 AM (IST)
दसवीं का रिजल्ट घोषित, राज फतेह 99.8 प्रतिशत अंक लेकर अव्वल
दसवीं का रिजल्ट घोषित, राज फतेह 99.8 प्रतिशत अंक लेकर अव्वल

जागरण संवाददाता, कपूरथला : सीबीएसई बोर्ड की तरफ से 10 वीं कक्षा के घोषित नतीजों में बावा लालवानी पब्लिक स्कूल का राज फतेह सिंह बराड़ 99.8 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में अव्वल रहा। स्कूल के 107 विद्यार्थियों ने दसवीं की परीक्षा दी थी। स्कूल के 32 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक लिए और 28 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। स्कूल के अर्शदीप सिंह ने 99 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा, नमन चड्ढा ने 98.6 प्रतिशत अंक ले तीसरा, प्रथम भारद्वाज ने 98.4 प्रतिशत अंक ले चौथा स्थान हासिल किया। बेहतरीन नतीजों पर प्रिसिपल डा. एकता धवन ने विद्यार्थियों को मुबारकबाद दी। उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं एमजीएन पब्लिक स्कूल का दसवीं का परिणाम शानदार रहा। विद्यार्थियों ने अच्छे अंक प्राप्त करके स्कूल व अभिभावकों का नाम रोशन किया। प्रनीत कौर ने 99 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में पहला, गुणअर्पित कौर ने 97.8 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा और स्नेहप्रीत कौर ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया। एमजीएन एजूकेशनल ट्रस्ट के चेयरमैन मेजर सीएस राय व प्रिसिपल रश्मि शर्मा ने विद्यार्थियों को मुबारकबाद दी। कुलवंत राय जैन डीएवी पब्लिक स्कूल का शानदार रहा परिणाम

कुलवंत राय जैन डीएवी पब्लिक स्कूल कपूरथला के प्रिसिपल विपिन कुमार शर्मा ने बताया कि विद्यालय का शत प्रतिशत परिणाम रहा है। कुमारी मोनिका ने 96.8 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में पहला, जसमीन ने 96 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा व पूर्वशी ने 95.8 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान पाया। अक्षय भास्कर ने 94.4 प्रतिशत, धीरज कुमार ने 94 प्रतिशत, कोमलप्रीत कौर ने 92.25 प्रतिशत व शिवम यादव ने 91.25 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। विद्यालय के चेयरमैन रतन लाल जैन, मैनेजर विनोद कुमार, प्रिसिपल विपिन कुमार शर्मा ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों व शिक्षकों को शुभकामनाएं दी है।

-प्रीता ली लेसन स्कूल के अनिकेत ने पाए 95.4 फीसद अंक

प्रीता ली लेसन स्कूल का दसवीं क्लास का परिणाम शत प्रतिशत रहा। अनिकेत कपूर ने 95.4 प्रतिशत अंक लेकर पहला व मुस्कान ने 93.2 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान पाया है। सिद्धार्थ ने 89.4 प्रतिशत अंक, कृष अरोड़ा ने 89 प्रतिशत व पायल शर्मा ने 88.8 प्रतिशत अंक लिए। प्रबंधन कमेटी ने सभी अभिभावकों, शिक्षकों और छात्रों को उनके सराहनीय प्रयासों के लिए मुबारकबाद दी।-

आनंद पब्लिक सीसे स्कूल में तीन छात्राओं ने पाया पहला स्थान

प्रिसिपल डा. अरविदर सिंह सेखों ने बताया कि स्कूल की छात्राओं गायत्री, किरण अंतिल और हरमनप्रीत कौर ने 97 प्रतिशत अंक ले पहला, नवजोत कौर ने 96.6 प्रतिशत अंक ले दूसरा स्थान पाया। आशीष पुरी ने 96.4 प्रतिशत, इंद्रप्रीत कौर ने 96.4 प्रतिशत, साक्षी ने 96 प्रतिशत, हरप्रीत कौर ने 96 प्रतिशत, वंशिका शर्मा ने 95.4 प्रतिशत, जितेश कुमार ने 95.4 प्रतिशत, इश्तिा गोयल ने 94.2 प्रतिशत अंक, अनुरीत कौर ने 94 प्रतिशत, मनकरण सिंह ने 93 प्रतिशत और सुखदेव कौर ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। स्कूल के 26 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। चेयरपर्सन वरिदर कुमारी आनंद, डायरेक्टर विक्रम एवं रुचि आनंद ने विद्यार्थियों को मुबारकबाद दी। स्प्रिंगडेल्ज पब्लिक स्कूल का दसवीं का नतीजा रहा शत प्रतिशत

स्प्रिंगडेल्ज पब्लिक स्कूल का दसवीं का नतीजा शत प्रतिशत रहा। प्रथम स्थान पर आने वाली छात्रा वैष्णवी ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, दूसरे स्थान पर कीर्ति, तीसरे स्थान पर नव्या, चौथे स्थान पर जैसमीन रही। स्कूल मैनेजमैंट के सदस्यों व अध्यापकों ने विद्यार्थियों को मुबारकबाद दी। पहला स्थान हासिल करने वाली वैष्णवी ने कहा कि वो अंतरिक्ष यात्री बनना चाहती है। इस प्रकार कुछ विद्यार्थी डाक्टर, उच्च न्यायधीश, आईएएस, आईपीएस आफिसर बनना चाहते है। स्कूल प्रबंधकीय कमेटी के प्रधान एडवोकेट रजत नंदा, हेड एकेडमिक दीपाली, प्रिसिपल शोभना ठाकुर ने सभी विद्यार्थियों को मुबारकबाद दी। कैंब्रिज स्कूल के छात्राओं को बेहतरीन प्रदर्शन

कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में गंधर्बी चक्रवर्ती ने 94.4 प्रतिशत अंक, सहज धीर ने 94 प्रतिशत अंक, आजादबीर सिंह तथा पावनी बहल ने 93.2 प्रतिशत अंक, धृति गुप्ता ने 93 प्रतिशत अंक, अरमानदीप कौर ने 92.6 प्रतिशत अंक, अमितोज ने 91 प्रतिशत अंक तथा वंशिका शर्मा ने 90.6 प्रतिशत अंक लिए। स्कूल प्रबंधक कमेटी के सदस्यों अध्यक्ष सतीश अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुमन अग्रवाल, कार्यकारी निर्देशक सुधीर अग्रवाल, सचिव मुनीश अग्रवाल तथा प्रधानाचार्या आरती दादा ने सभी छात्रों को मुबारकबाद दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

chat bot
आपका साथी