कैंप में 100 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

फगवाड़ा के गुरु हरगोबिंद नगर में वैक्सीनेशन कैंप लगाया.

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 11:50 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 11:50 PM (IST)
कैंप में 100 लोगों ने लगवाई वैक्सीन
कैंप में 100 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : उद्योगपति केके सरदाना की सरपरस्ती में चल रहे फगवाड़ा के गुरु हरगोबिद नगर स्थित ब्लड बैंक में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के दो कैंप लगाए गए। ब्लड बैंक के प्रधान मलकीयत सिंह रघबोत्रा की देखरेख में आयोजित दोनों कैंपों के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों को टीका लगाया। मलकीयत सिंह रघबोत्रा ने बताया कि पहले कैंप में 18 से 44 वर्ष के 70 तथा दूसरे कैंप में 45 वर्ष से अधिक आयु के 30 लोगों को टीका लगाया गया है। उन्होंने सहयोग के लिए विधायक बलविदर सिंह धालीवाल, एसएमओ कमल किशोर तथा समाज सेवक बधु राम का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर तारा चंद चुंबर, मोहन लाल तनेजा, गुलाब सिंह ठाकुर, रूप लाल, विश्वामित्र शर्मा, रमन नेहरा, टीडी चावला आदि उपस्थित थे।

गुरुद्वारा साहिब में लगाया वैक्सीनेशन कैंप

संवाद सहयोगी, कपूरथला : अर्बन एस्टेट वेलफेयर सोसायटी और सिविल अस्पताल के सहयोग से गुरुद्वारा साहिब अर्बन एस्टेट में मंगलवार को सोसायटी के प्रधान डा. रणजीत राय की अध्यक्षता में छठा कोविड वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। डा. राय ने कहा कि छह कैंपों में कुल 581 लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई है। महासचिव एडवोकेट अनुज आनंद ने कहा कि सोसायटी के उप प्रधान राकेश शर्मा, सवरण सिंह मठारू, केएस नागरा, समीर सभ्रवाल व बलजीत राय विशेष तौर पर लोगों को कोविड-19 की वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित कर रहे हैं। अनुज आनंद व केएस नागरा के प्रयासों से दो वैक्सीनेशन कैंप कम्युनिटी हेल्थ सेंटर फत्तूढींगा के सहयोग से लगाए गए हैं जिसमें एसएमओ डा. राजीव पराशर व नोडल अधिकारी डा. तरदीप सिंह लाम्बा की टीम ने सहयोग दिया। मंगलवार के वैक्सीनशन कैंप में 97 लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई। कैंप में सहयोग के लिए जसविदर सिंह, शरणजीत सिंह, हीरा सिंह मोमी, कर्म सिंह, अवतार सिंह, बलदेव सिंह, हरभजन सिंह , एसएमओ डा. राजीव, डा. संदीप धवन, डा. तरदीप सिंह लाम्बा, डा. कमलजीत कौर, डा. रवनीत कौर, अशोक गुप्ता, डा. दीपक अरोडा, आशीष कुंद्रा, अमिश कुंद्रा, रविदर कौर, दतार सिंह का धन्यवाद किया गया।

chat bot
आपका साथी