फगवाड़ा में एक घंटे में हुई तीन एमएम बारिश में ही बह गए नगर निगम के दावे

रविवार शाम को हुई करीबन एक घंटा झमाझम बारिश से जहां मौसम सुहावना हुआ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 09:34 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 01:10 AM (IST)
फगवाड़ा में एक घंटे में हुई तीन एमएम बारिश में ही बह गए नगर निगम के दावे
फगवाड़ा में एक घंटे में हुई तीन एमएम बारिश में ही बह गए नगर निगम के दावे

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : रविवार शाम को हुई करीबन एक घंटा झमाझम बारिश से जहां मौसम खुशगवार हुआ वहीं शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया। जिससे नगर निगम के वादों की पोल खुल गई। आलम यह था कि फगवाड़ा शहर की सड़कें जलमग्न हो गई। शहर के पाश इलाके अर्बन एस्टेट, माडल टाउन, न्यू माडल टाउन, गुरु हरगोबिद नगर, गुरु तेग बहादुर नगर, सुभाष नगर, गोशाला बाजार, बांसा बाजार, नाइयां वाला चौक सहित जीटी रोड के दोनों तरफ सर्विस रोड पानी से लबालब थी। बारिश से मेहली गेट, निगाहां मोहल्ला, डडल मोहल्ला, पलाही गेट में भी पानी का भर गया। जिससे लोगों को खासी परेशानी हुई। बारिश के 2-3 घंटे बीत जाने के बाद भी पॉश इलाकों में पानी खड़ा रहा। वहीं गुरु हरगोबिद नगर में स्थित चौपाटी मार्केट वाला सारा इलाका जलमग्न हो गया वहीं सुभाष नगर के कुछ एरिया में पानी भर गया। प्रोफेसर कालोनी, जामा मस्जिद, गौशाला बाजार और कटहरा चौक में पानी भर गया। गोशाला बाजार पुरी तरह से बंद रहा। मौसम विभाग के अनुसार जिला कपूरथला में पड़ते फगवाड़ा में आने वाले सप्ताह तेज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं रविवार को करीबन एक घंटे हुई बारिश में फगवाड़ा में तीन एमएम बारिश दर्ज की गई।

वहीं निकासी का उचित प्रबंध नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पाड़ा। इस मौके पर लोगों ने कहा कि नगर निगम हमेशा दवे तो करता है कि सभी व्यवस्था पूरी तरह से ठीक है, लेकिन थोड़ी से बारिश से शहर की हालत खराब हो जाती है।

chat bot
आपका साथी