वाइपीएल टूर्नामेंट : जेसीटी व वीर वाइकिग टीम सेमीफाइनल में पहुंची

श्री महावीर जैन युवक मंडल के प्रधान क्रांति जैन की अध्यक्षता में डेविएट में आठ दिवसीय वाइपीएल इलेवन नाइट टूर्नामेंट करवाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 05:55 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 05:55 PM (IST)
वाइपीएल टूर्नामेंट : जेसीटी व वीर वाइकिग टीम सेमीफाइनल में पहुंची
वाइपीएल टूर्नामेंट : जेसीटी व वीर वाइकिग टीम सेमीफाइनल में पहुंची

जागरण संवाददाता, जालंधर : श्री महावीर जैन युवक मंडल के प्रधान क्रांति जैन की अध्यक्षता में डेविएट में आठ दिवसीय वाइपीएल इलेवन नाइट टूर्नामेंट करवाया जा रहा है। इसके पांचवें दिन शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल मैच में विशेष अतिथि के रूप में रविदर जैन, विनीत जैन, सुदीप जैन, राहुल जैन, विशाल जैन ने शिरकत की। मुख्यातिथि अभय जैन, विक्रम जैन, सुरेंद्र जैन, पुनीत जैन व विधायक राजिंदर बेरी ने शिरकत की। पहला मैच जेटीसी स्ट्राइकर्स और डीआरआइ डाइवरडील्स के बीच हुआ। जेसीटी ने मैच जीता। मयंक जैन ने 49 रन व दो विकेट हासिल कर मैन आफ द मैच का खिताब जीता। दूसरा मैच पीसीटी ग्लाइडर्स और वीर वाइकिग के बीच हुआ। वीर वाइकिग ने मैच जीता। अयान जैन ने 87 रन बनाकर मैन आफ द मैच का खिताब जीता। प्रत्येक मैच 10-10 ओवर का हुआ। इस मौके पर अमन जैन, ऋषभ जैन, विवेक जैन, हिमंग जैन, मयंक जैन, गौरव जैन, सनिल जैन, भव्य जैन, सचिन जैन, अंकित जैन मिक्की, सुमित जैन, विशाल जैन, पुनीत जैन, अभिषेक जैन, सुदीप जैन, विक्रम जैन, मुस्कान जैन, पंकज जैन, गौरव जैन, ऋषभ जैन, गौरव जैन, पुनीत जैन, रचित जैन, अभिषेक जैन, अभिनव जैन, गौतम जैन, आशीष जैन,आदीश जैन, अंशुमन जैन, सुगम जैन, कुलभूषण जैन, प्रदीप जैन, राजेश जैन, अजय जैन, दीपक जैन, राहुल जैन व राजेश जैन मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी