वाईपीएल : सुपर चार्जर, ड्रीम चेंजर व जेसीटी वारियर्स ने जीते मैच

श्री महावीर जैन युवक मंडल के प्रधान क्रांति जैन की अध्यक्षता में डेविएट के मैदान में वाईपीएल के मैच करवाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 06:59 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 06:59 PM (IST)
वाईपीएल : सुपर चार्जर, ड्रीम चेंजर व जेसीटी वारियर्स ने जीते मैच
वाईपीएल : सुपर चार्जर, ड्रीम चेंजर व जेसीटी वारियर्स ने जीते मैच

जागरण संवाददाता, जालंधर

श्री महावीर जैन युवक मंडल के प्रधान क्रांति जैन की अध्यक्षता में डेविएट में चल रहे आठ दिवसीय वाईपीएल -11 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन विशेष अतिथि के रूप में जोगिदर पाल जैन ने शिरकत की। मुख्य अतिथि के रूप में कुलभूषण जैन व नरेश जैन ने शिरकत करते हुए खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया।

पहला मैच जेआरएम सोमेश्वर और पीके सुपर चार्जर के बीच खेला गया। पीके सुपर चार्जर ने मैच जीता। खिलाड़ी करण जैन ने 91 रन बनाए, जिन्हें मैन आफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। दूसरा मैच ड्रीम चेंजर व वाई किग के बीच हुआ। ड्रीम चेंजर ने जीत दर्ज की। कुणाल जैन ने 33 रन व एक विकेट हासिल किया, जिन्हें मैन आफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। तीसरा मैच जेसीटी वारियर्स और कलात्मक स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया। जेसीटी वारियर्स ने जीत दर्ज की। गौतम जैन ने 80 रन बनाए, जिन्हें मैन आफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। प्रत्येक मैच 10-10 ओवर का था। इस अवसर पर अजय जैन, अभिनव जैन, राजेश जैन, नरेश जैन, निखिल जैन, अमन जैन, विवेक जैन, हिमंग जैन, गौरव जैन, सनिल जैन, भव्य जैन, सचिन जैन, अंकित जैन मिकी, सुमित जैन, विशाल जैन, पुनीत जैन,अभिषेक जैन, सुदीप जैन, विक्रम जैन, मुस्कान जैन, पंकज जैन, ऋषभ जैन, गौरव जैन, पुनीत जैन, रचित जैन, अभिषेक जैन, अभिनव जैन, गौतम जैन, आशीष जैन, आदीश जैन, अंशुमन जैन, सुगम जैन, कुलभूषण जैन, प्रदीप जैन, राजेश जैन, अजय जैन, दीपक जैन, राहुल जैन आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी