लायलपुर खालसा कॉलेज ने जीती ओवरऑल ट्रॉफी

लायलपुर खालसा कॉलेज में आयोजित इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल का समापन विजेताओं के सम्मान के साथ हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 02:42 AM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 06:10 AM (IST)
लायलपुर खालसा कॉलेज ने जीती ओवरऑल ट्रॉफी
लायलपुर खालसा कॉलेज ने जीती ओवरऑल ट्रॉफी

जागरण संवाददाता, जालंधर : लायलपुर खालसा कॉलेज में आयोजित इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल का समापन विजेताओं के सम्मान के साथ हुआ। यूथ फेस्ट की ओवरऑल ट्रॉफी मेजबान लायलपुर खालसा कॉलेज (108 अंक) ने जीती। एपीजे कॉलेज (101 अंक) दूसरे व बीबीकेडीएवी कॉलेज फॉर वूमेन अमृतसर (73 अंक) तीसरे स्थान पर रहा। मुख्यातिथि अतिथि दीपक पाली और प्रिसिपल गुरपिदर सिंह ने विजेताओं को ट्रॉफियां देकर सम्मानित किया।

--------

रिजल्ट::

फोक डांस : लायलपुर खालसा कॉलेज फ‌र्स्ट, एपीजे कॉलेज रनरअप।

थियेटर : लायलपुर खालसा कॉलेज व बीबीके डीएवी कॉलेज अमृतसर फ‌र्स्ट, एपीजे कॉलेज रनरअप।

लिटरेरी : एचएमवी फ‌र्स्ट, बीबीके डीएवी कॉलेज अमृतसर रनरअप।

फाइन आ‌र्ट्स: एपीजे कॉलेज फ‌र्स्ट, लायलपुर खालसा कॉलेज रनरअप।

संगीत: एपीजे कॉलेज फ‌र्स्ट, लायलपुर खालसा कॉलेज रनरअप।

क्लासिकल डांस: लायलपुर खालसा कॉलेज फ‌र्स्ट, एपीजे कॉलेज सेकेंड, बीबीके डीएवी कॉलेज अमृतसर थर्ड।

जनरल डांस: लायलपुर खालसा कॉलेज फ‌र्स्ट, एपीजे कॉलेज व केएमवी सेकेंड, बीबीके डीएवी कॉलेज अमृतसर व आरके आर्य कॉलेज नवांशहर थर्ड।

कविश्री: लायलपुर खालसा कॉलेज फ‌र्स्ट, बीबीके डीएवी कॉलेज अमृतसर सेकेंड व एपीजे थर्ड।

वार: खालसा कॉलेज फ‌र्स्ट, एपीजे कॉलेज सेकेंड, बीबीके डीएवी कालेज अमृतसर व डीएवी कॉलेज जालंधर थर्ड।

गीत-गजल: डीएवी कॉलेज फ‌र्स्ट, एचएमवी, बीबीके डीएवी अमृतसर सेकेंड, अमरदीप शेरगिल मेमोरियल कॉलेज मुकंदपुर, एपीजे कालेज थर्ड।

फोक सिंगिंग: एपीजे कॉलेज फ‌र्स्ट, लायलपुर खालसा कॉलेज, डीएवी कालेज सेकेंड, एचएमवी व बीबीके डीएवी कॉलेज अमृतसर थर्ड।

वन एक्ट प्ले: लायलपुर खालसा कॉलेज फ‌र्स्ट, एपीजे कॉलेज, बीबीके डीएवी कॉलेज अमृतसर सेकेंड, जीएनडीयू अमृतसर थर्ड।

chat bot
आपका साथी