जालंधर हाइट्स में संदिग्ध हालात में पांचवें माले से गिरने से युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

जालंधर हाइट्स के लग्जरी फ्लैट्स के पांचवें माले से गिरने से बुधवार शाम करीब पांच बजे एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। युवक पांचवें माले से सीधे पार्क की साइड पर बनी सड़क पर गिरा। घटना के समय घर में इंद्रजीत व उसका पिता ही मौजूद थे।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 08:56 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 08:56 AM (IST)
जालंधर हाइट्स में संदिग्ध हालात में पांचवें माले से गिरने से युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस
जालंधर हाइट्स में पांचवें माले से गिरने से युवक की मौत हो गई।

जालंधर, जेएनएन। जालंधर हाइट्स के लग्जरी फ्लैट्स के पांचवें माले से गिरने से बुधवार शाम करीब पांच बजे एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मृतक की शिनाख्त इंद्रजीत सिंह पुत्र आजइंद्र सिंह के रूप में हुई है। युवक पांचवें माले से सीधे पार्क की साइड पर बनी सड़क पर गिरा। घटना के समय घर में इंद्रजीत व उसका पिता ही मौजूद थे। जालंधर हाइट्स चौकी के इंचार्ज एएसआइ जसविंदर चंद ने बताया कि शाम करीब पांच बजे उन्हें सूचना मिली थी कि युवक की मौत हो गई है। इंद्रजीत सेहत विभाग से रिटायर्ड अपने पिता के साथ रहता था। वहीं मृतक की मां सिविल अस्पताल में स्टाफ नर्स है, जोकि परिवार से अलग वडाला चौक के पास रहती है। वीरवार सुबह मृतक के माता-पिता के बयान दर्ज किए जाएंगे। सोसायटी में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच वीरवार सुबह की जाएगी। हालांकि युवक के फ्लैट की तलाशी लेने पर पुलिस को कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली।

chat bot
आपका साथी