सड़क दुर्घटना में करतारपुर के युवक की दर्दनाक मौत

मंगलवार सायं करतारपुर निवासी 23 वर्षीय युवक शिवम अग्निहोत्री की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बस अड्डा जालंधर के पास सोमवार सुबह छह बजे मोटरसाइकिल और साइकिल रिक्शा के बीच टक्कर हो शिवम समेत लोग युवक जख्मी हो गए थे। शिवम का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 08:02 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 08:02 PM (IST)
सड़क दुर्घटना में करतारपुर के युवक की दर्दनाक मौत
सड़क दुर्घटना में करतारपुर के युवक की दर्दनाक मौत

संवाद सहयोगी करतारपुर : मंगलवार सायं करतारपुर निवासी 23 वर्षीय युवक शिवम अग्निहोत्री की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बस अड्डा जालंधर के पास सोमवार सुबह छह बजे मोटरसाइकिल और साइकिल रिक्शा के बीच टक्कर हो शिवम समेत लोग युवक जख्मी हो गए थे। शिवम का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था।

पिता अश्विनी अग्निहोत्री नाइयां मुहल्ला करतारपुर ने बताया कि उनका बेटा शिवम पीवीआर माल जालंधर में रात की ड्यूटी करता था और रात्रि दो बजे के बाद फ्री होने के बाद सुबह पांच बजे करतारपुर को आने हेतु रवाना होता था। सोमवार भी वह 5:30 बजे के करीब अपने साथी के मोटरसाइकिल के पीछे बैठकर बस अड्डा जालंधर की ओर जा रहा था कि रास्ते में मोटर साइकिल की रिक्शा से टक्कर हो गई। शिवम व मोटरसाइकिल चलाने वाला उसका साथी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों गंभीर हालत में काफी देर तक सड़क पर पड़े रहे जिन्हें बाद में एंबुलेंस में सिविल अस्पताल जालंधर लाया गया। जहां शिवम की स्थिति गंभीर होते देख प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया मगर मंगलवार शाम उसकी मौत हो गई। डिवीजन छह के पुलिसकर्मियों ने परिजनों के बयान कलम बंद किए और अपनी कार्रवाई शुरू की। मौत की खबर सुन मोहल्ले निवासियों में शोक की लहर फैल गई और पारिवारिक सदस्यों से शोक व्यक्त किया गया। मृतक शिवम तीन भाइयों में सबसे छोटा था।

chat bot
आपका साथी