पिम्स के कोरोना से महिला की मौत मामले में यूथ कांग्रेस ने सीएम आफिस में दी शिकायत

पिम्स अस्पताल में कोरोना से मौत के मामले में यूथ कांग्रेस ने कड़ा रुख अपनाते हुए सीएम आफिस समेत कई विभागों को शिकायत दी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 07:46 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 07:46 PM (IST)
पिम्स के कोरोना से महिला की मौत मामले में यूथ कांग्रेस ने सीएम आफिस में दी शिकायत
पिम्स के कोरोना से महिला की मौत मामले में यूथ कांग्रेस ने सीएम आफिस में दी शिकायत

जागरण संवाददाता, जालंधर : पिम्स अस्पताल में कोरोना से मौत के मामले में यूथ कांग्रेस ने कड़ा रुख अपनाते हुए सीएम आफिस समेत कई विभागों को शिकायत दी है। यूथ कांग्रेस जालंधर शहरी के प्रधान अंगद दत्ता ने आरोप लगाया कि अस्पताल के स्टाफ की लापरवाही के कारण महिला की मौत हुई है। दत्ता ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि राधा रानी कोविड-19 पाजिटिव आई थी। परिवार के सदस्यों ने 12 मई 2021 को पिम्स में भर्ती करवाया। अस्पताल प्रशासन ने पंजाब सरकार के तय रेटों से ज्यादा फीस की मांग करते हुए महिला के परिजनों से 98000 रुपये जमा करवाए। दत्ता ने कहा कि 14 मई तक मरीज की तबीयत ठीक थी और वह वीडियो काल के जरिए परिजनों के संपर्क में थी। महिला यह शिकायत कर रही थी कि उसके साथ बदसलूकी की जा रही है। 15 मई को परिवार को अस्पताल से फोन आया था कि मरीज की हालत खराब हो रही है और उसे दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करने की जरूरत है। दत्ता ने कहा कि तब तक मरीज ठीक था लेकिन जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो एक नर्स मरीज को बेसुध हालत में व्हीलचेयर पर नीचे लाई। एंबुलेंस ड्राइवर ने परिवार को बताया कि महिला की मौत हो चुकी है। यूथ कांग्रेस नेता ने कहा कि परिवार ने अपने तौर पर जब जांच की तो पता चला कि मरीज के आक्सीजन मास्क से जुड़ा आक्सीजन सिलेंडर खाली था। इसी लापरवाही के कारण ही मरीज की मौत हुई। अंगद दत्ता ने जिला प्रशासन से इस मामले में हस्तक्षेप करके जांच की मांग की है ताकि मौत के जिम्मेवार लोगों को सजा मिल सके।

chat bot
आपका साथी