जालंधर से अमृतसर श्री राम तीर्थ के लिए आज रवाना होगी यात्रा, जिलेभर से श्रद्धालु होंगे शामिल

जालंधर में भगवान वाल्मीकि जयंती को लेकर श्री राम तीर्थ अमृतसर के लिए जत्था पावन यात्रा रवाना होगी। यात्रा अली मोहल्ला से यह यात्रा शुरू होगी जो बस्ती अड्डा जेल रोड पटेल चौक वर्कशॉप चौक मकसूदां चौक वेरका मिल्क प्लांट हाईवे से होते हुए अमृतसर के लिए रवाना होगी।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 12:59 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 12:59 PM (IST)
जालंधर से अमृतसर श्री राम तीर्थ के लिए आज रवाना होगी यात्रा, जिलेभर से श्रद्धालु होंगे शामिल
भगवान वाल्मीकि उत्सव कमेटी पंजाब की तरफ से अमृतसर के लिए यात्रा रवाना होने के लिए इकट्ठे हुए श्रद्धालु।

जागरण संवाददाता, जालंधर। जालंधर में भगवान वाल्मीकि जयंती को लेकर श्री राम तीर्थ अमृतसर के लिए शहर से जत्था पावन यात्रा रवाना होगी। इससे पूर्व भगवान वाल्मीकि मंदिर अली मोहल्ला में भव्य मंच सजाया गया। जिस पर प्रबंधकों के अलावा संत समाज के सदस्य शामिल हुए। इसके उपरांत अली मोहल्ला से यह यात्रा शुरू होगी जो बस्ती अड्डा, जेल रोड, पटेल चौक, वर्कशॉप चौक, मकसूदां चौक, वेरका मिल्क प्लांट हाईवे से होते हुए अमृतसर के लिए रवाना होगी। इस मौके पर भगवान वाल्मीकि उत्सव कमेटी के अध्यक्ष विपिन सभरवाल विजय सहोता तथा अमृत खोसला ने कहा कि 19 अक्टूबर को शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमें भगवान वाल्मीकि जी के जीवन पर आधारित आकर्षक झांकियां सजाई जाएंगी। शोभायात्रा के मार्ग में विभिन्न संस्थाओं की तरफ से लंगर लगाकर तथा पुष्प वर्षा कर के स्वागत किया जाएगा। इसी तरह 20 अक्टूबर को भगवान वाल्मीकि आश्रम में दिनभर धार्मिक समारोह का दौर जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें-  अमृतसर में चंडीगढ़ के दंपति को बंधक बनाकर कार और गहने लूटे, कार सवार पांच हथियारबंद लुटेरों ने दिया वारदात को अंजाम

यह भी पढ़ें- आंबेडकर भवन में मनाया धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस

जालंधर में आंबेडकर भवन ट्रस्ट और अखिल भारतीय समता सैनिक दल के साथ आंबेडकर मिशन सोसायटी पंजाब द्वारा आंबेडकर भवन में धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस मनाया गया। समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि हरबंस लाल विरदी, अंतरराष्ट्रीय समन्वयक, विशेष अतिथि भंते चंदरकीर्ति द्वारा पंचशील ध्वज फहराकर किया गया। आंबेडकर मिशन सोसायटी के अध्यक्ष सोहन लाल सभी का स्वागत किया। इस मौके पर सुदेश कल्याण, बलदेव राज भारद्वाज, एलआर बाली, डा. जीसी कौल, जसविंदर वरियाना, चरणदास संधू, एडवोकेट कुलदीप भट्टी, हरभजन सांपला, तिलकराज, राज कुमार वरियाना, परमिंदर सिंह खुतन, पिशौरी लाल संधू, हरमेश जस्सल, हरी राम, रमेश चंद्र राजदूत, एडीजीपी सेवानिवृत्त राम लुभाया, प्यारा लाल चहल, परम दास हीर, डीपी भगत, रूप लाल, एडी सुमन, डा. वीणा पाल, सुदेश कल्याण, मंजू, आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी