बड़चूही में जस्सा बाहड़ोवाल ने जीती पटकी की कुश्ती

गांव बड़चूही में स्व. बाबा सुरजीत नाथ की गद्दी पर गद्दीनशीन बाबा हरविदर नाथ ने वार्षिक सिद्ध बाबा बालक नाथ का भंडारा करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 08:07 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 08:07 PM (IST)
बड़चूही में जस्सा बाहड़ोवाल ने जीती पटकी की कुश्ती
बड़चूही में जस्सा बाहड़ोवाल ने जीती पटकी की कुश्ती

संवाद सूत्र, भोगपुर : गांव बड़चूही में स्व. बाबा सुरजीत नाथ की गद्दी पर गद्दीनशीन बाबा हरविदर नाथ ने वार्षिक सिद्ध बाबा बालक नाथ का भंडारा करवाया। बाद दोपहर स्व. महंगा सिंह यादगारी 20वां कुश्ती दंगल मुकाबला करवाया गया जिसमें मुख्य मेहमान के रूप में सीनियर कांग्रेस नेता राकेश मेहता ने शिरकत की।

पंजाब के नामवर कुश्ती अखाड़े बिशनपुर, अखाड़ा बाहड़ेवाल, अखाड़ा होशियारपुर व कुश्ती अखाड़ा भोगपुर के चोटी के पहलवानों ने दंगल में हिस्सा लिया। बड़े पटके की गुर्ज वाली कुश्ती शिदा बिशनपुर व जस्सा बाहड़ोवाल के बीच हुई और जस्सा बाहड़ोवाल विजेता रहा। चांदी के 10 तोले कंगन की कुश्ती सुदाम होशियारपुर व कालू बाहड़ोवाल के बीच हुई जिसमें सुदाम होशियारपुर ने जीत दर्ज की।

सुरमू होशियारपुर व धर्मा बिशनपुर, यसीन होशियारपुर व बोबी बाहड़ोवाल, लव बिशनपुर व बिल्लू होशियारपुर, भोला जालंधर व राजू महितपुर, अरमान होशियारपुर व अश्वनी बुट्टरां, महिक बिशनपुर व जस्सी कंगनीवाल, सुरजीत बुट्टरा व सोनी दरिया के बीच कुल 16 मैच करवाए गए। सरपंच सतवीर सिंह नंबरदार, सुखविदर सिंह विक्की भोगपुर, गग्गू ठेकेदार, सब इंस्पेक्टर बलजिदर सिंह, निर्मल सिंह, बलदेव सिंह, उस्ताद राजिदर सिंह, संतोख सिंह, बंटी, गुरप्रीत सिंह, सोनू व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी