सीएचसी बड़ा पिड ने विश्व आयोडीन दिवस मनाया

आयोडीन की कमी के कारण होने वाले रोगों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर बड़ा पिड में विश्व आयोडीन दिवस एसएमओ डा. जतिदर सिंह के नेतृत्व में मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 05:49 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 05:49 PM (IST)
सीएचसी बड़ा पिड ने विश्व आयोडीन दिवस मनाया
सीएचसी बड़ा पिड ने विश्व आयोडीन दिवस मनाया

संवाद सहयोगी, गोराया : आयोडीन की कमी के कारण होने वाले रोगों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर बड़ा पिड में विश्व आयोडीन दिवस एसएमओ डा. जतिदर सिंह के नेतृत्व में मनाया गया। जतिदर सिंह ने बताया कि आयोडीन की कमी से गोआयटर, हैपो थाइरडइजम जैसी बीमारियां हो सकती हैं। रोजाना एक व्यक्ति को 100 से 150 मिलीग्राम तक आयोडीन की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि यदि हमारे शरीर में आयोडीन की कमी है तो कई तरह के रोग हो सकते हैं। नमक खरीदते समय ध्यान रखना चाहिए कि नमक आयोडीन युक्त हो। ब्लाक एजुकेटर प्रीतइंद्र सिंह ने बताया कि प्राकृतिक तौर पर आयोडीन समंदर में पाई जाने वाली मछलियों व दूध से बने पदार्थों में काफी अधिक मात्रा में पाया जाता है। इसकी गर्भ के दौरान कमी होने के कारण कारण बच्चा मंदबुद्धि या अपंग पैदा हो सकता है। मौके पर हेल्थ सुपरवाइजर सतनाम, एलएचवी हरदीप कौर, एएनएम सुनीता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी