जालंधर में एलईडी लाइट्स लगाने का काम शुरू, वेस्ट हलके में 25 हजार के करीब लगेंगी लाइटें

जालंधर में मौजूदा सोडियम लाइट्स को एलईडी लाइट्स से बदलने का काम अब पटरी पर आने लगा है। वार्ड नंबर 42 में 750 एलईडी लाइटें लगाने का काम वेस्ट हलके के विधायक सुशील रिंकू तथा वार्ड नंबर 42 की पार्षद डा. सुनीता रिंकू ने शुरू करवाया।

By Vinay kumarEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 08:31 AM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 08:31 AM (IST)
जालंधर में एलईडी लाइट्स लगाने का काम शुरू, वेस्ट हलके में 25 हजार के करीब लगेंगी लाइटें
जालंधर में मौजूदा सोडियम लाइट्स को एलईडी लाइट्स से बदलने का काम अब पटरी पर आने लगा है।

जालंधर, जेएनएन। जालंधर में मौजूदा सोडियम लाइट्स को एलईडी लाइट्स से बदलने का काम अब पटरी पर आने लगा है। वीरवार को वार्ड नंबर 25 और 42 में एलईडी लाइट्स पहुंच गई हैं। 44 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के तहत शहर में 70 हजार लाइटें लगाई जानी हैं। वार्ड नंबर 42 में 750 एलईडी लाइटें लगाने का काम वेस्ट हलके के विधायक सुशील रिंकू तथा वार्ड नंबर 42 की पार्षद डा. सुनीता रिंकू ने शुरू करवाया।

वेस्ट हलके में 20000 से 25000 के करीब एलईडी लाइटें लगाई जाएंगी। इसका 5 साल तक रखरखाव का काम कंपनी करेगी और निगम इसके लिए भुगतान करेगा। इसी तरह वार्ड नंबर 25 में भी लाइटें लगाने का काम शुरू हो गया है। पार्षद सरबजीत कौर ने इसका जायजा लिया। वार्ड नंबर 42 में विधायक सुशील ङ्क्षरकू ने लाइटें मुलाजिमों को सौंपी।  

इस अवसर पर बलवंत सिंह, राकेश तागरा, वेद प्रकाश, मदन लाल जंगराल, चेतन कुमार, विपन कुमार, तरसेम लाल, परमजीत भाटिया, केवल कृष्ण, मोहित अरोड़ा, मदन लाल, सुरिंदर कुमार, अमरनाथ, ओम प्रकाश भगत, पवन वर्मा, पवन अरोड़ा, पप्पू, पवन रतड़ा, गुरप्रीत सिंह, हरदेव सिंह, सौरव, लाहोरी राम, सन्नी, बाजवा, अमरजीत मठारू, शाम लाल, प्रेम लाल व सुशील कुमार मौजूद रहे।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी