स्ट्रीट लाइट बंद होने का फायदा उठाकर महिला से पर्स छीन फरार हुए लुटेरे

साईं दास स्कूल के पास स्ट्रीट लाइट बंद होने का फायदा उठा सोमवार रात बाइक सवार लुटेरे महिला का पर्स छीनकर फरार हो गए।

By Edited By: Publish:Tue, 21 May 2019 07:22 PM (IST) Updated:Fri, 24 May 2019 03:14 PM (IST)
स्ट्रीट लाइट बंद होने का फायदा उठाकर महिला से पर्स छीन फरार हुए लुटेरे
स्ट्रीट लाइट बंद होने का फायदा उठाकर महिला से पर्स छीन फरार हुए लुटेरे

जागरण संवाददाता, जालंधर। साईं दास स्कूल के पास स्ट्रीट लाइट बंद होने का फायदा उठा सोमवार रात बाइक सवार लुटेरे महिला का पर्स छीनकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर थाना पांच की पुलिस वहां पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। बस्ती गुजां निवासी किरण शर्मा ने बताया कि सोमवार रात को वह अपने बेटे कार्तिक शर्मा के साथ सब्जी मंडी से सामान लेकर घर लौट रहे थे।बस्ती नौ साईं दास स्कूल के पास पहुंचने पर पल्सर बाइक सवार दो लुटेरों ने उनके हाथ से पर्स छीन लिया। बेटे ने एक्टिवा लेकर उनका पीछा करने की कोशिश की लेकिन वो भाग निकले। वहां स्ट्रीट लाइट बंद होने की वजह से वो न तो वो बाइक का नंबर देख सके और न लुटेरों का चेहरा।
 

उन्होंने बताया कि पर्स में 12 हजार रुपये में खरीदा नया मोबाइल व दस हजार कैश था। घटना की सूचना मिलने पर थाना पांच के एएसआइ रविंदर सिंह वहां पहुंचे और महिला के बयान दर्ज किए। एएसआइ रविंदर सिंह ने कहा कि इलाके की सीसीटीवी फुटेज चेक की जा रही है, ताकि लुटेरों के बारे में कोई सुराग मिल सके। उधर, इलाके के लोगों ने कहा कि यहां स्ट्रीट लाइट बंद होने की वजह से अक्सर ऐसी वारदात होती रहती हैं। अंधेरे की वजह से न लोग लुटेरों को देख पाते हैं और न ही सीसीटीवी फुटेज में उनका चेहरा साफ आता है। इस बारे में कई बार संबंधित अफसरों को शिकायत की जा चुकी है लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी