दौड़ में जीत, लंबी कूद में हार; प्रतियोगियों का हौसला बरकरार

पीएपी में महिला पुलिस कांस्टेबल पद के लिए हो रही शारीरिक परीक्षा में कई जिलों से प्रतिभागी शामिल हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 10:06 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 10:06 PM (IST)
दौड़ में जीत, लंबी कूद में हार; प्रतियोगियों का हौसला बरकरार
दौड़ में जीत, लंबी कूद में हार; प्रतियोगियों का हौसला बरकरार

जागरण संवाददाता, जालंधर

पीएपी में महिला पुलिस कांस्टेबल पद के लिए हो रही शारीरिक परीक्षा के तीसरे दिन भी प्रतिभागियों में खासा उत्साह दिखाई दिया। पंजाब के अलग-अलग जिलों से आई प्रतिभागियों ने सोमवार को परीक्षा में दमखम दिखाया। परीक्षा पास करने वाली प्रतिभागी खुश थी तो हारने वाली निराश, लेकिन प्रतिभागियों के हौसले बुलंद नजर आए। इस दौरान कई प्रतिभागी दौड़ में पास हो गई, लेकिन वो लंबी कूद में पास नहीं हो सकीं।

पीएपी ग्राउंड में अमृतसर के अटारी बार्डर से परीक्षा देने आई नवरूप कौर लांग जंप में पिछड़ गई। नवरूप का कहना था कि वह बीते दो सालों से तैयारी कर रही थी। दौड़ और उंची कूद में वह पास हो गई थी, लेकिन लंबी कूद में वह पास नहीं हो सकी। अब वह दोगुनी मेहनत से परीक्षा की तैयारी करेगी और पास होकर रहेगी। मानसा से आई गगन खुद तो लंबी कूद में पिछड़ गई, लेकिन जब उसकी साथी सुखजीत कौर पास होकर आई तो गगन ने उसे गले से लगा लिया। इस परीक्षा में पास होने के लिए प्रतिभागियों को 4.30 मिनट में 800 मीटर दौड़, तीन मीटर लंबी कूद और 0.95 मीटर ऊंची कूद को पार करना है।

chat bot
आपका साथी