कांग्रेस नेत्री निमिशा बोलीं, सरकार ने शिवरात्रि पर बधाई संदेश क्यों नहीं किया जारी

निमिशा मेहता ने कहा कि यह दुख और हैरानी की बात है जबकि राज्य में 38 फीसद आबादी हिंदुओं की है। राज्य सरकार ने हिंदू समाज की भावनाओं को नजरअंदाज किया है।

By Vikas KumarEdited By: Publish:Fri, 21 Feb 2020 05:07 PM (IST) Updated:Fri, 21 Feb 2020 06:02 PM (IST)
कांग्रेस नेत्री निमिशा बोलीं, सरकार ने शिवरात्रि पर बधाई संदेश क्यों नहीं किया जारी
कांग्रेस नेत्री निमिशा बोलीं, सरकार ने शिवरात्रि पर बधाई संदेश क्यों नहीं किया जारी

जालंधर, जेएनएन। पंजाब कांग्रेस की नेत्री निमिशा मेहता ने कहा कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर पंजाब सरकार ने हिंदू समाज और शिवभक्तों के लिए बधाई संदेश जारी नहीं किया। यह दुख और हैरानी की बात है, जबकि राज्य में 38 फीसद आबादी हिंदुओं की है। राज्य सरकार ने हिंदू समाज की भावनाओं को नजरअंदाज किया है। मैं हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने वाली लोक संपर्क विभाग की गलती को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के सामने खुद उठाऊंगी। 

कांग्रेस ने वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल की थी। यह जीत उसे हिंदू मतदाताओं की बदौलत मिली थी। यही नहीं निगम और परिषदों के चुनाव ने भी हिंदुओं ने कांग्रेस की झोली में जीत डाली थी। निमिशा मेहता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने खुद दुर्ग्याणा मंदिर अमृतसर में कारसेवा करवाई थी। शिवरात्रि पर हिंदुओं को बधाई देता विज्ञापन न लगना अफसरों की गलती है। मैं यह मामला मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और कांग्रेस पंजाब प्रधान सुनील जाखड़ के समक्ष उठाऊंगी, ताकि फिर ऐसी गलती नहीं हो। हम अपनी पार्टी कांग्रेस के शासन में हिंदू समाज की भावनाओं से खिलवाड़ नहीं होने देंगे।  

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी