चोपड़ा व मंगली ग्रुप आमने-सामने, प्रधान पद के लिए कुल चार आवेदन

होलसेल केमिस्ट आर्गेनाइजेशन (डब्लयूसीओ) में चुनाव माहौल गर्माने लगा है। बुधवार को प्रधान पद के लिए चार सचिव और वित्त सचिव के लिए दो-दो उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 05:00 AM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 05:00 AM (IST)
चोपड़ा व मंगली ग्रुप आमने-सामने, प्रधान पद के लिए कुल चार आवेदन
चोपड़ा व मंगली ग्रुप आमने-सामने, प्रधान पद के लिए कुल चार आवेदन

जागरण संवाददाता, जालंधर : होलसेल केमिस्ट आर्गेनाइजेशन (डब्लयूसीओ) में चुनाव माहौल गर्माने लगा है। बुधवार को प्रधान पद के लिए चार, सचिव और वित्त सचिव के लिए दो-दो उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। मार्केट में दोनों मुख्य ग्रुप पूरे दल बल के साथ पहुंचे। चुनाव कमेटी के सदस्य सर्वमीत आहुजा, अनिल कत्याल व गुरप्रीत सिंह ने उम्मीदवारों के नामांकन पत्र लेने के बाद चुनाव प्रचार के दौरान नीतियों का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान कोई भी उम्मीदवार होटलों में बैठक नहीं करेगा। बैठकें केवल मार्केट परिसर में होगी। कोई भी उम्मीदवार शराब व मांसाहारी खाद्य पदार्थ नहीं परोसेगा। अगर कोई उम्मीदवार इन नीतियों को दरकिनार करता पाया गया तो उसे चुनाव के अयोग्य करार दिया जाएगा। 18 सितंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं। 26 सितंबर को होटल न्यू कोर्ट में चुनाव होगा। मतदान के लिए जारी किया जाएगा कूपन

चुनाव के दौरान एक दुकान से केवल एक ही सदस्य मताधिकार करने के लिए होटल में जाएगा। इसके लिए उन्हें कूपन जारी किए जाएंगे। चुनाव के अंत में मतगणना उम्मीदवारों की उपस्थिति में की जाएगी। संविधान में ड्रग लाइसेंस जरूरी होने की शर्त को संशोधित कर दिया है। अब डब्लयूसीओ के सभी सदस्य चुनाव लड़ सकेंगे। आपराधिक मामलों में दोषी पाए जाने वाले सदस्य नहीं लड़ सकते। -----

इन्होंने भरे नामांकन पत्र

चोपड़ा ग्रुप

प्रधान निशांत चोपड़ा

सचिव संजय चोपड़ा

वित्त सचिव संदीप रतन टीनू

-----

मंगली ग्रुप

प्रधान गोपाल कृष्ण चुघ

सचिव संजीव पुरी

वित्त सचिव लक्ष्मी कांत चुघ मंगत राम

-----

प्रधान पद

-अतुल सूद

-नवदीप मदान नड्डी

-------

जोड़ तोड़ का सिलसिला शुरू

नामांकन पत्र भरते ही दिलकुशा मार्केट में चुनावी माहौल गर्माने लगा। उम्मीदवारों ने वोटों की जोड़ तोड़ का सिलसिला शुरू कर दिया है। निवर्तमान कार्यकारिणी के कार्यकाल के बैंक खाते का लेखा जोखा लेने के लिए चुनाव कमेटी के पास उम्मीदवार पहुंचने लगे है।

chat bot
आपका साथी