पत्नी से तलाक हुआ तो पानी की टंकी पर चढ़ा युवक, ढाई घंटे तक चला ड्रामा

पत्नी से तलाक होने पर बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे कपूरथला रोड स्थित एक पानी की टंकी पर युवक चढ़ गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Apr 2021 08:26 PM (IST) Updated:Wed, 28 Apr 2021 08:26 PM (IST)
पत्नी से तलाक हुआ तो पानी की टंकी पर चढ़ा युवक, ढाई घंटे तक चला ड्रामा
पत्नी से तलाक हुआ तो पानी की टंकी पर चढ़ा युवक, ढाई घंटे तक चला ड्रामा

संवाद सहयोगी, जालंधर

पत्नी से तलाक होने पर बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे कपूरथला रोड स्थित एक 70 फुट की पानी की टंकी पर युवक चढ़ गया। जैसे ही उसने टंकी से कूदने का प्रयास किया तो लोगों ने शोर मचा दिया। सूचना मिलने पर थाना बस्ती बावा खेल के प्रभारी गगनदीप सिंह सेखों मौके पर पहुंचे और उससे बात करने का प्रयास किया। युवक ने ऊपर से ही चिल्ला कर कहा कि यदि कोई उसके पास आया तो वह टंकी से छलांग लगा देगा। करीब ढाई घंटे तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने उसे नीचे उतारा और घर के सदस्यों को बुला कर उनके हवाले कर दिया।

टंकी पर चढ़ने वाले युवक की पहचान जालंधर के न्यू निजात्म नगर के प्रभजोत सिंह ढिल्लों के रूप में हुई। उसका बीते दिनों अपनी पत्नी के साथ तलाक हो गया था और उसका आई विदेश में रहता है। पत्नी से तलाक होने की वजह से वो मानसिक परेशान रहने लगा था। थाना बस्ती बावा खेल के प्रभारी गगनदीप सिंह सेखों ने कहा कि युवक को दोबारा ऐसा न करने की चेतावनी दी गई है। मोबाइल फोन देने पहुंचा युवक तो दे दी कूदने की धमकी

प्रभजोत सिंह को थाना बस्ती बावा खेल के प्रभारी गगनदीप सिंह सेखों ने बात करने के लिए कहा तो उसने कहा कि उसके फोन की बैटरी खत्म हो गई है। ऐसे में थाना प्रभारी ने मोबाइल भेजने की बात कही तो उसने कहा कि कोई पुलिस वाला उसके पास नहीं आएगा। आम आदमी को उसे मोबाइल देने भेजा जाए। इसके बाद एक युवक को मोबाइल देकर भेजा गया तो उस युवक ने उसे मोबाइल पकड़ाने के प्रयास। जैसे ही युवक उसके पास पहुंचा तो वो टंकी की रेलिग पर चढ़ गया और कूदने की धमकी दी। युवक ने बताया कि प्रभजोत ने उसे कहा कि वह सीढि़यों के नीचे लगी लोहे की रेलिग के पार जाएगा तो ही वो मोबाइल उठाएगा। जब युवक आधे रास्ते नीचे आ गया तो उसने फोन उठाया। मैं जीना नई चांदा

मोबाइल देकर जब थाना प्रभारी ने उसे फोन किया और टंकी पर चढ़ने का कारण पूछा तो उसने कहा कि पत्नी से तलाक हो गया। मैं जीना नई चांदा, जे कोई आया मेरे कोल तां मैं छाल मार देनी ए। काफी देर तक एसएचओ गगनदीप सिंह सेखों उसे समझाते रहे, जिसके बाद युवक उतरने को तैयार हुआ। चढ़ा दिलेरी से, उतरा डर-डर कर

युवक को लोगों ने टंकी पर चढ़ते हुए देखा था। लोगों का कहना था कि वो काफी दिलेरी से ऊपर चढ़ गया था। जब पुलिस उसे नीचे उतार रही थी तो वो डर-डर कर रेलिग को पकड़ कर नीचे उतर रहा था।

chat bot
आपका साथी