जालंधर में मां बगलामुखी यज्ञ में बोले नवजीत भारद्वाज, कर्म करो लेकिन सही सोच के साथ करो

जालंधर में मां बगलामुखी धाम नजदीक लम्मां पिंड चौक होशियारपुर रोड पर स्थित गुलमोहर सिटी में धाम के संस्थापक एवं संचालक नवजीत भारद्वाज की अध्यक्षता में साप्ताहिक मां बगलामुखी हवन यज्ञ करवाया गया। मुख्य यजमान मिनाक्षी छाबड़ा से सपरिवार पूजा अर्चना उपरांत हवन यज्ञ में आहुतियां डलवाईं।

By Vinay kumarEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 01:35 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 01:35 PM (IST)
जालंधर में मां बगलामुखी यज्ञ में बोले नवजीत भारद्वाज, कर्म करो लेकिन सही सोच के साथ करो
मां बगलामुखी धाम में हवन यज्ञ में आहुतियां डालते हुए भक्त।

जालंधर, जेएनएन। जालंधर में मां बगलामुखी धाम नजदीक लम्मां पिंड चौक होशियारपुर रोड पर स्थित गुलमोहर सिटी में धाम के संस्थापक एवं संचालक नवजीत भारद्वाज की अध्यक्षता में साप्ताहिक मां बगलामुखी हवन यज्ञ करवाया गया। सबसे पहले पं. अविनाश गौतम एवं पं. पिंटू शर्मा  ने नवग्रह, पंचोपचार, षोढषोपचार, गौरी, गणेश, कुंभ पूजन, मां बगलामुखी जी के निमति माला जाप कर मुख्य यजमान मिनाक्षी छाबड़ा से सपरिवार पूजा अर्चना उपरांत हवन यज्ञ में आहुतियां डलवाईं।

इस यज्ञ में उपस्थित मां भक्तो को आहुतियां डलवाने के बाद नवजीत भारद्वाज ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि  दुःख केवल नासमझों के लिए है। समझदार इंसान तो सुख और दुःख दोनों को समभाव से लेता है। जन्म मरण का रोग भी जगत के लिए है। देह धरने का अर्थ है कि जो हमारे निमित कर्म हैं  वो हमें काटने ही पड़ेंगे। कर्म काटने में भी फर्क है। जहां मूर्ख कर्मो को रो-रोकर काटते हैं, जबकि समझदार इन कर्मो को हंसकर काटते हैं।

दुःख बांटने से हल्का होता है और खुशी बांटने से बढ़ती जाती है। नवजीत भारद्वाज ने फरमाया कि दुनियां में अनेकों मत मतांतर हैं, लेकिन मां बगलामुखी की भक्ति का सीधा और सरल रास्ता बताता है। इसका स्पष्ट ध्येय है कि परमात्मा के नाम की कमाई करके अपने दिल में प्रेम प्रीत और प्रतीत को पैदा करो। उन्होने कहा कि जिंदगी में अपने निजी हित के लिए किसी से धोखा न करो। भक्ति निष्काम होनी चाहिए। कर्म करो लेकिन सोच के साथ करो। जगत में आने वाले सब किसी न किसी के कर्जदार हैं। कलयुग में अच्छे कार्य करने में इंसान शर्म महसूस करता है जबकि बुरे कार्यों को छाती चौड़ी करके करता है। अपना व्यक्तिगत जीवन सुखी बनाओ, फिर घर में प्यार प्रेम सुख उत्पन्न करो और फिर औरों के काम आओ। हवन यज्ञ के दौरान सोशल डिस्टेंस एवं सैनेटाइजेशन का खास ध्यान रखा गया।

इस अवसर पर गिरिश कुलकर्णी, श्रीकंठ जज, समीर चोपड़ा, संजय गोकुल, वरूण बाली, मनीष शर्मा, अश्विनी शर्मा धूप वाले, विनोद लूथरा, निखील, सुरेंद्र सिंह, गुरबाज सिंह, बलजिंदर सिंह ,रोहित बहल,यज्ञदत्त, अवतार  सिंह,पंकज,राजेश महाजन,बावा खन्ना, मोहित बहल,पुनीत डोगरा,संजय, प्रदीप शर्मा, सोनू छाबड़ा, नवीन, विकास अग्रवाल, दिशांत शर्मा, अशोक शर्मा, प्रिंस, राकेश, ठाकुर बलदेव सिंह, गनेश कुमार, सुरेंद्र सिंह, मुकेश चौधरी, प्रवीण, दीपक, सुनील जग्गी सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। आरती उपरांत प्रसाद रूपी लंगर भंडारे का भी आयोजन किया गया।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी