दोआबा कालेज में जागरूकता पर हुआ वेबिनार

दोआबा कालेज में छात्राओं के लिए सुरक्षा और जागरूकता विषय पर वेबिनार करवाया गया। इसमें प्रो. गुरदीश सैनी बतौर रिसोर्सपर्सन शामिल हुए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 May 2021 05:00 AM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 05:00 AM (IST)
दोआबा कालेज में जागरूकता पर हुआ वेबिनार
दोआबा कालेज में जागरूकता पर हुआ वेबिनार

जासं, जालंधर : दोआबा कालेज में छात्राओं के लिए सुरक्षा और जागरूकता विषय पर वेबिनार करवाया गया। इसमें प्रो. गुरदीश सैनी बतौर रिसोर्सपर्सन शामिल हुए। प्रिसिपल डा. प्रदीप भंडारी ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में स्त्री को देवी के रूप में पूजा जाता है। वह समाज कभी भी विकसित कहलाने के काबिल नहीं होता, जहां पर स्त्रियों का सम्मान नहीं किया जाता।

प्रो. गुरदीश सैनी ने कहा कि कालेज में पढ़ रही छात्राओं को सेफ व सिक्योर सोशल तथा फिजिकल इनवायरमेंट प्रदान किया गया है। प्रो. परमजीत कौर, प्रो. प्रवीण कौर, प्रो. रेनू बाला, प्रो. साक्षी व प्रो. मनप्रीत कौर छात्राओं को प्रो. गुरदीश सैनी की देखरेख में कालेज कैंपस में छात्राओं को सुरक्षित व सौहार्दपूर्ण माहौल प्रदान करने व लड़कियों को इमोशनली मजबूत बनने के लिए में बखूबी कार्य कर रहीं हैं।

chat bot
आपका साथी