Weather Forecast Jalandhar : जालंधर में अगले दो दिन साफ रहेगा मौसम, तापमान में होगा इजाफा

Weather Forecast Jalandhar सोमवार के बाद से लेकर मौसम फिर से करवट ले सकता है। पंजाब के कई जिलाें में इस बार मानसून खासा मेहरबान नजर आ रहा है। इसके तहत इस साल तापमान भी कम रह रहा है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 08:45 AM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 08:45 AM (IST)
Weather Forecast Jalandhar : जालंधर में अगले दो दिन साफ रहेगा मौसम, तापमान में होगा इजाफा
जालंधर में मौसम साफ रहने के आसार हैं। (सांकेतिक तस्वीर)

जागरण संवाददाता, जालंधर। Weather Forecast Jalandhar : शहर में अगले दो दिनों के दौरान मौसम साफ रहने के आसार हैं। इसके तहत सुबह से लेकर शाम तक धूप खिली रहेगी। इस कारण तापमान में भी निश्चित रूप से इजाफा हो सकता है। ऐसे संकेत मौसम विभाग द्वारा आने वाले दो दिनों को लेकर दिए गए हैं। हालांकि सोमवार के बाद से लेकर मौसम फिर से करवट ले सकता है। पंजाब के कई जिलाें में इस बार मानसून खासा मेहरबान नजर आ रहा है। इसके तहत इस साल तापमान भी कम रह रहा है। आने वाले दिनाें में माैसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं।

यह भी पढ़ें-Kabaddi World Cup के आयोजन पर खर्च लाखाें रुपये फंसे, बठिंडा के होटल मालिकाें काे 6 साल बाद भी नहीं हुआ भुगतान

पिछले सप्ताह बारिश के चलते गिर गया था तापमान

बीते सप्ताह के अंतिम दिनों में रोजाना आसमान में बादल छाए रहने, तेज हवाएं चलने के बाद हुई मूसलाधार बारिश के बाद तापमान में भारी गिरावट हो गई थी। इस दौरान अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह जाने के बाद लोगों ने सितंबर महीने में नवंबर जैसी ठंड महसूस की। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 48 घंटे के दौरान फिर से तेज धूप चलेगी इस कारण में गर्मी तथा उमस में भी इजाफा होगा।

यह भी पढ़ें-Food Festival: लुधियाना के लोधी क्लब में दो दिवसीय फूड फेस्टीवल दावत-ए-हिंदोस्तान आज से, जानें क्या हाेगा खास

पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में हो रहा परिवर्तन

इस बारे में मौसम विशेषज्ञ डा. विनीत शर्मा बताते हैं कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में लगातार परिवर्तन हो रहा है। उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह की शुरुआत से लेकर फिर से मानसून अपना रंग दिखाएगा। इस दौरान तापमान में भी निश्चित रूप से गिरावट होगी।

यह भी पढ़ें-Good News : रॉयल लुधियानवी अब इस्तेमाल करेंगे Janpath Helipad, आज से चौपर से कर सकेंगे सफर

chat bot
आपका साथी