इंटरनेट मीडिया पर हुआ डब्ल्यूसीओ का चुनाव प्रचार

दिलकुशा मार्केट की होलसेल केमिस्ट आर्गेनाइजेशन का चुनावी माहौल गरमाने लगा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 09:27 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 09:27 PM (IST)
इंटरनेट मीडिया पर हुआ डब्ल्यूसीओ का चुनाव प्रचार
इंटरनेट मीडिया पर हुआ डब्ल्यूसीओ का चुनाव प्रचार

जागरण संवादाता, जालंधर

दिलकुशा मार्केट की होलसेल केमिस्ट आर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूसीओ) का चुनावी माहौल गरमाने लगा है। संडे को भी चुनाव प्रचार को लेकर उम्मीदवार सक्रिय रहे। मार्केट बंद होने के बावजूद चुनाव प्रचार का सिलसिला जारी रहा। रविवार को इंटरनेट मीडिया के माध्यम से उम्मीदवारों ने वोट बैंक मजबूत करने की मुहिम चलाई।

रविवार को दिलकुशा मार्केट के वाट्सएप ग्रुप के अलावा निजी ग्रुपों में प्रचार कर उम्मीदवारों ने वोट मांगे। उम्मीदवार रूठे सदस्यों को बनाने के लिए साथियों के साथ उनके घरों तक भी पहुंचने लगे हैं। वहीं चुनाव कमेटी उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार पर पूरी तरह से निगरानी रखे हुए हैं। प्रचार के दौरान अगर किसी उम्मीदवार ने नीतियों को दरकिनार किया तो उसको चुनाव के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। शनिवार को चुनाव मैदान से अतुल सूद ने निजी कारणों के चलते और नवदीप मदान ने चोपड़ा ग्रुप के हक में नामांकन पत्र वापस ले लिया था। इसके बाद अब तीनों पदों (प्रधान, सचिव, वित्त सचिव) पर मंगली एवं चोपड़ा ग्रुप के एक-एक उम्मीदवार चुनाव मैदान में बचे हैं। दोनों पक्षों में सीधी टक्कर होगी।

chat bot
आपका साथी