बैनर लगाए, बारिश में भी दुकानों पर जाकर मांगे वोट

दवाइयों की होलसेल मार्केट में होलसेल केमिस्ट आर्गेनाइजेशन (डब्लयूसीओ) का चुनावी माहौल गर्माने लगा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 06:50 AM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 06:50 AM (IST)
बैनर लगाए, बारिश में भी दुकानों पर जाकर मांगे वोट
बैनर लगाए, बारिश में भी दुकानों पर जाकर मांगे वोट

जागरण संवाददाता, जालंधर : दवाइयों की होलसेल मार्केट में होलसेल केमिस्ट आर्गेनाइजेशन (डब्लयूसीओ) का चुनावी माहौल गर्माने लगा है। उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार की रफ्तार तेज कर दी है। मंगलवार को बारिश के बावजूद चुनाव प्रचार ठंडा नहीं पड़ा। उम्मीदवारों ने दुकानों पर जाकर वोट मांगे। मार्केट में उम्मीदवारों ने बैनर भी लगाने शुरू कर दिए हैं।

मंगलवार को बारिश में भी उम्मीदवार वोट बैंक मजबूत करने के लिए नुक्कड़ बैठकें करने में व्यस्त रहे। मंगली ग्रुप के प्रधान पद के उम्मीदवार गोपाल कृष्ण चुघ ने सचिव पद के उम्मीदवार संजीव पुरी तथा वित्त सचिव लक्ष्मी कांत व साथियों के साथ मार्केट से सटे कांपलेक्सों का दौरा कर नुक्कड़ बैठकें कीं। इस दौरान उन्होंने दवाइयों के कारोबार में आने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए मजबूत रणनीति बनाने का आश्वासन दिया। इसके अलावा दुकानों पर जाकर रूठे सदस्यों को मनाने के भरपूर प्रयास कर उन्हें चुनाव प्रचार में शामिल किया। वहीं चोपड़ा ग्रुप ने भी चुनावी मुहिम को तेज किया। प्रधान पद के उम्मीदवार निशांत चोपड़ा, सचिव संजय चोपड़ा तथा वित्त सचिव संदीप रतन ने अपने साथियों के साथ वोट बैंक मजबूत करने के लिए चुनाव प्रचार का दायरा बढ़ाया। उन्होंने कोरोना काल के दौरान दवा कारोबारियों को सुविधाएं दिलवाने के अलावा मार्केट के विकास कार्य गिनवाए। इसके अलावा शाम को ग्रुप की ओर से मार्केट में चुनावी बैठक की गई। बैठक में उम्मीदवारों ने भविष्य में विकास के वादे किए और कार्यकाल के दौरान उपलब्धियों का बखान किया। बैठक के बाद चुनाव कमेटी की नीतियों का पालन करते हुए चाय पार्टी का आयोजन किया गया।

chat bot
आपका साथी