सीवरेज सिस्टम पर बोझ बढ़ा, दोपहर में पानी की सप्लाई बंद

लगातार हो रही बरसात से शहर में जलभराव और सीवरेज सिस्टम पर बढ़ रहे बोझ को देखते हुए नगर निगम ने दोपहर को पानी की सप्लाई बंद कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 04:00 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 04:00 AM (IST)
सीवरेज सिस्टम पर बोझ बढ़ा, दोपहर में पानी की सप्लाई बंद
सीवरेज सिस्टम पर बोझ बढ़ा, दोपहर में पानी की सप्लाई बंद

जागरण संवाददाता, जालंधर : लगातार हो रही बरसात से शहर में जलभराव और सीवरेज सिस्टम पर बढ़ रहे बोझ को देखते हुए नगर निगम ने दोपहर को पानी की सप्लाई बंद कर दी है। बरसात के कारण सीवरेज सिस्टम चोक हो रहा था और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट भी ओवरफ्लो हो गए थे। नगर निगम ने शहर के 95 प्रतिशत इलाकों में दोपहर को पानी की सप्लाई रोक दी है। निगम के एसई सतिदर कुमार ने कहा कि शहर में पानी की सप्लाई जरूरत से ज्यादा है और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पर बोझ बढ़ गया है। पानी की सप्लाई प्रति व्यक्ति 135 लीटर होनी चाहिए लेकिन जालंधर में यह करीब 275 लीटर है। इस कारण से ज्यादा ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की भी मंजूरी नहीं मिल रही। बता दें कि शहर में बरसाती सीवरेज न के बराबर है और पूरा बोझ स्लज सीवरेज पर ही है। ऐसे में बरसाती पानी जब सीवरेज लाइन में जाता है तो पूरा सिस्टम ही ठप हो जाता है। ड्रेन में सात जगह बांध से बड़ी मुसीबत

अर्बन एस्टेट की ड्रेन को पाइप लाइन डालकर अंडर ग्राउंड करने के प्रोजेक्ट में लापरवाही से शहर में जलभराव की स्थिति बिगड़ी थी। इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही कंपनी ने निगम को जानकारी दिए बिना ही पाइप लाइन डालने के लिए ड्रेन में सात जगह पानी रोकने के लिए बांध बना दिया। इस कारण से पानी का फ्लो रुक गया और इसका असर भी सीवरेज सिस्टम पर पड़ा। पानी ड्रेन के बजाए सीवरेज लाइन में जाता रहा। निगम को इसकी जानकारी मिलने पर सभी बांध तोड़े गए।

-------

सूर्या एनक्लेव के सीवरेज सिस्टम ठीक करने पर खर्च होंगे 1.92 करोड़

सूर्या एनक्लेव में सीवरेज लाइन का मेन होल बैठने से कई कालोनियों में सीवर लाइन ओवरफ्लो होने की समस्या दूर करने के लिए निगम 1.92 करोड़ रुपयेर्च करेगा। इसके लिए मौजूदा पाइपलाइन को नई पाइप डाल कर बाइपास किया जाएगा। एसई सतिदर कुमार ने बताया कि पहले भी मेन होल को ठीक करने के लिए काम किया गया था लेकिन इसका फायदा नहीं हुआ। पानी का फ्लो काफी तेज है और बार-बार मैन होल टूट जाता है।

-------

इकहरी पुली की लाइन किशनपुरा से अलग करेंगे

इकहरी पुली में जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए पंपिग सिस्टम लगाया जाएगा। किशनपुरा की सीवरेज के बैक मारने से भी इकहरी पुली में जलभराव होता है। इसलिए इस किशनपुरा और इकहरी पुली को लाइन को डिस्कनेक्ट कर दिया जाएगा। इकहरी पुली से पानी की निकासी को निकालने के लिए राइजिग लाइन डाली जाएगी ताकि पानी की निकासी ठीक से हो।

chat bot
आपका साथी