वॉकाथन से दिया 'सेव गर्ल चाइल्ड' का संदेश

इंडियन रेडियोलाजिस्ट एंड इमेजिस एसोसिएशन व सेहत विभाग की ओर से वॉकाथन का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 02:06 AM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 02:06 AM (IST)
वॉकाथन से दिया 'सेव गर्ल चाइल्ड' का संदेश
वॉकाथन से दिया 'सेव गर्ल चाइल्ड' का संदेश

जागरण संवाददाता, जालंधर : बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ के प्रति लोगों तक जागरूकता संदेश पहुंचाने के लिए बुधवार को इंडियन रेडियोलाजिस्ट एंड इमेजिस एसोसिएशन व सेहत विभाग की ओर से वॉकाथन का आयोजन किया गया। वॉकाथन के शुभांरभ पर सिविल सर्जन डॉ. गुरिदर कौर चावला ने बताया कि जिले का लिग अनुपात 1000 लड़कों के पीछे 924 लड़कियां हैं। इसे बढ़ाने के लिए पुरजोर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने लिग परीक्षण व भ्रूण हत्या करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी।

एसोसिएशन के प्रधान डॉ. मुकेश गुप्ता ने बताया कि संस्था की ओर से चलाए जा रहे सुरक्षा प्रोग्राम के तहत जागरूकता मुहिम चलाई गई है। उन्होंने कोख में पल रहे बच्चे का लिग जांच करने व भ्रूण हत्या करने वालों को किसी भी प्रकार का सहयोग न देने की बात कही। इसके उपरांत सिविल सर्जन डॉ. गुरिदर कौर चावला ने हरी झंडी दिखा कर वॉकाथन को रवाना किया। हाथों में कन्या भ्रूण हत्या रोको, सेव गर्ल चाइल्ड तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देते हुए डॉक्टर, नर्सिंग छात्राएं तथा सेहत विभाग के अधिकारी सिविल सर्जन आफिस से शुरू होकर ज्योति चौक, नकोदर चौक से होते हुए लायंस भवन में पहुंचे। इस मौके पर डॉ. रमन शर्मा, डॉ. सुरिंदर कुमार, डॉ. ज्योति शर्मा, डॉ. टीपी सिंह, मनजिदर सिंह, डॉ. दीपाली मरवाहा, डॉ. रूची, जगदीप कौर, असीम शर्मा, सुखविंदर सिंह, सरिता, डॉ. तेजस, डॉ. राहुल कुमार, डॉ. विनय गुप्ता, डॉ. जसदीप कौर, डॉ. भारत भूषण, रश्मि महाजन, डॉ. राजेश कुमार के अलावा नर्सिग स्कूलों की छात्राएं व सेहत विभाग के अधिकारी व मुलाजिम मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी