पीयू चंडीगढ़ की सीनेट के लिए जालंधर के चार केंद्रों में मतदान, 3.61 लाख मतदाता करेंगे 41 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ की सीनेट की चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई। मतदान के लिए रविवार को जिले में चार केंद्र बनाए गए। दोआबा खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल लाडोवाली रोड साईंदास स्कूल पटेल चौक आदमपुर और भोगपुर में ये केंद्र बने।

By Edited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 04:01 AM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 09:36 AM (IST)
पीयू चंडीगढ़ की सीनेट के लिए जालंधर के चार केंद्रों में मतदान, 3.61 लाख मतदाता करेंगे 41 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
पीयू चंडीगढ़ की सीनेट के लिए जालंधर में मतदान हुआ।

जासं, जालंधर : पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ की सीनेट की चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई। मतदान के लिए रविवार को जिले में चार केंद्र बनाए गए। दोआबा खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल लाडोवाली रोड, साईंदास स्कूल पटेल चौक, आदमपुर और भोगपुर में ये केंद्र बने। इस सीनेट चुनाव में 41 उम्मीदवार हैं और पूरे जिले में कुल 8162 वोटर्स के लिए दोआबा स्कूल में 2893, साईंदास स्कूल 976, भोगपुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 462, रामगड़ीया कालेज आदमपुर 529 में वोटर्स शामिल हुए। पूरे पंजाब में पीयू से जुड़े 196 कालेज हैं और यूनिवर्सिटी सहित कालेजों की प्रक्रिया को सुचारू ढंग से चलाने के साथ-साथ विद्यार्थियों व शिक्षकों की बेहतरी के लिए सीनेट की कमेटी बनाई जाती है। बता दें कि पहले फेज में पंजाब विश्वविद्यालय सीनेट स्नातक वर्ग का चुनाव 211 बूथों पर हुआ। चुनाव में 43 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें से एक उम्मीदवार ने नामांकन वापस ले लिया है। एक उम्मीदवार की मौत होने की वजह से अब 41 उम्मीदवार मैदान में हैं। चुनाव में लड़ रहे 41 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 3.61 लाख मतदाता करेंगे। स्नातक वर्ग का चुनाव कई बार तय हुआ और स्थगित भी हो गया था। हाईकोर्ट ने भी इसे कराने के आदेश पीयू को दिए थे जिसके बाद पीयू को चुनाव करवाने पड़े। इसी क्रम में प्रथम चरण में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में चुनाव के लिए मतदान करवाए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी