सोढल मेले में अच्छे प्रबंध करने के लिए विपिन चड्ढा सम्मानित

श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले के दौरान बेहतर प्रबंधन में अहम भूमिका अदा करने पर पार्षद विपिन चड्ढा को सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 07:33 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 07:33 PM (IST)
सोढल मेले में अच्छे प्रबंध करने के लिए विपिन चड्ढा सम्मानित
सोढल मेले में अच्छे प्रबंध करने के लिए विपिन चड्ढा सम्मानित

जागरण संवाददाता, जालंधर

श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले के दौरान बेहतर प्रबंधन में अहम भूमिका अदा करने पर चड्ढा बिरादरी के अध्यक्ष और पार्षद विपिन चड्ढा बब्बी को मूर्ति तारा देवी मंदिर मिट्ठा बाजार में प्रबंधक कमेटी ने सम्मानित किया। मंदिर के अध्यक्ष मोहन लाल अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित समारोह के दौरान महिला संकीर्तन मंडली की प्रधान नीरू कपूर ने भजनों के साथ हाजिरी लगाई। इसका आगाज भी गणेश वंदना के साथ किया गया।

इस दौरान पार्षद विपिन चड्ढा बब्बी ने मंदिर कमेटी द्वारा किए जा रहे धार्मिक व सामाजिक कार्यो की सराहना की। उन्होंने कहा कि गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए विभिन्न प्रकार के कैंप लगाकर सेवा को अंजाम दिया जा रहा है। इस दौरान नीरू कपूर ने 'मैया जी मैनूं रख चरणा दे कोल' सहित कई मनमोहक भजन प्रस्तुत किए, जिन पर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर झूम उठे। मोहन लाल अग्रवाल ने मंदिर कमेटी द्वारा की जा रही गतिविधियों के बारे में बताया। इस दौरान हाल ही में सरबत बीमा योजना के लिए लगाए गए कैंप में तैयार किए गए नए आयुष्मान कार्ड योग्य लोगों को वितरित किए गए। इस अवसर पर सरिता टंडन, रेखा हांडा, मीनाक्षी, निर्मला पोले, लीला रानी, ज्योति, कुसुम शर्मा, वर्षा तलवार, उर्मिल सेठ, अनीता व रजनी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी