'अमनदीप 2020' में उप-गवर्नरों की हुई ताजपोशी

वार्षिक कांफ्रेंस अमनदीप 2020 के दौरान डिस्ट्रिक्ट के उप गवर्नरों को पद की शपथ भी दिलाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 05:58 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:58 AM (IST)
'अमनदीप 2020' में उप-गवर्नरों की हुई ताजपोशी
'अमनदीप 2020' में उप-गवर्नरों की हुई ताजपोशी

जागरण संवाददाता, जालंधर : एसोसिएशन ऑफ अलायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 126एन की नौवीं वार्षिक कांफ्रेंस 'अमनदीप 2020' के दौरान डिस्ट्रिक्ट के उप गवर्नरों को पद की शपथ भी दिलाई गई। ऑनलाइन संपन्न हुई इस कांफ्रेंस में देश भर से 227 शिष्टमंडल शामिल हुए। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर जतिदर सिंह कुंदी की अध्यक्षता में आयोजित कांफ्रेंस का संचालन चेयरमैन राकेश शर्मा, आरएस परमार, कन्वीनर अनिल कुमार, आईसी डिस्ट्रिक्ट जीएस जज ने किया। फगवाड़ा हेड क्वार्टर से जूम एप के माध्यम से करवाई गई कांफ्रेंस में इंटरनेशनल अध्यक्ष बीटी राजू इनॉग्रेशन ऑफिसर, पूर्व इंटरनेशनल अध्यक्ष डॉ. कैप्टन कुलदीप सिंह व की-नोट स्पीकर अविनाश हरिओम के अलावा पंकज श्रीवास्तव, नरेंद्र नाथ तथा डॉ. एचएच विशेष रूप से शामिल रहे।

इस अवसर पर पूर्व इंटरनेशनल अध्यक्ष अनूप मित्तल ने उप-गवर्नर प्रथम हेमंत शर्मा, उप-गवर्नर द्वितीय एमपी सिंह बिनाका, डीसीएस राजीव सूद, मनजीत सिंह मक्कड़, डीपीआरओ एडवोकेट चांद कुमार सहित पदाधिकारियों को विधिवत शपथ दिलाई गई। जतिदंर सिंह कुंदी ने जिला कैबिनेट के सदस्यों को मेडल देकर सम्मानित किया। बीटी राजू ने नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए क्लब के उद्देश्य तथा गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कुंदी ने कोविड-19 महामारी के दौरान दी गई सेवाओं के बारे में बताया। जीएस जज ने कहा कि मानवता की सेवा में अलायंस क्लब ने कई प्रोजेक्ट करके मिसाल कायम की है। एमपी सिंह बिनाका ने इंटरनेशनल की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का विश्वास दिलाया। इस अवसर पर जेएस डांग, टीएस वालिया, एचएस बावा, मनी कुमार, संदीप कुमार, डॉ. जीएस सिंह, हरप्रीत कौर, तेजपाल सिंह व राजेश साहनी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी