जालंधर के पीएपी चौक पर फुटपाथ बनने से पहले ही हुआ कब्जा, पैदल चलने वालों को होती है परेशानी

Encroachment PAP Flyover Jalandhar city पीएपी चौक पर नए बने फ्लाईओवर के नीचे व सड़क के साइड में अभी फुटपाथ पूरी तरह बने भी नहीं है कि रेहड़ी लगाने वालों ने कब्जा कर लिया है। पास में पुलिस नाका होने के बाद भी इस रोक नहीं लगाई जा सकी है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 01:38 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 01:38 PM (IST)
जालंधर के पीएपी चौक पर फुटपाथ बनने से पहले ही हुआ कब्जा, पैदल चलने वालों को होती है परेशानी
पीएपी चौक पर पुलिस की नाक के नीचे फुटपाथ पर रेहड़ीवालों का कब्जा हो गया है। (जागरण)

जालंधर, जेएनएन। महानगर के किसी भी बाजार, मोहल्ले या मुख्य सड़कों पर कोई भी ऐसी जगह नहीं जहां

पर अतिक्रमण ना हुआ हो। यहां तक कि जालंधर नगर निगम के ठीक सामने से जाने वाली सड़क पर भी लोगों ने अवैध कब्जे किए हुए हैं l शहर के पीएपी चौक पर पिछले कुछ दिनों से सुंदरीकरण का कार्य चल रहा है। मकसद यहां लगने वाले ट्रैफिक जाम से निजात दिलाना है। पीएपी चौक पर नए बने फ्लाईओवर के नीचे व सड़क के साइड में अभी फुटपाथ पूरी तरह बने भी नहीं है कि रेहड़ी लगाने वालों ने कब्जा कर लिया है।

पास में पुलिस नाका होने पर भी हो रहे कब्जे

यह हाल तब है जब ठीक उसी जगह पर लगे नाके पर पूरे दिन पुलिस मुलाजिम तैनात रहते हैं। इसके बावजूद फुटपाथ पर कब्जे होना शुरू हो गया है।

फ्लाईओवर के नीचे से रेहड़ी वालों को हटायाः ट्रैफिक पुलिस

इस बारे में जब एडीसीपी ट्रैफिक गगनेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि रेहड़ी वालों को पीएपी चौक

स्थित फ्लाईओवर के नीचे से हटाकर साइड पर कर दिया गया है। थोड़े ही दिनों में उन्हें वहां से भी हटा दिया जाएगा ताकि राहगीरों को किसी भी दिक्कत का सामना ना करना पड़े और ना ही किसी वाहन को आने-जाने में दिक्कत होl

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी