सब्जी विक्रेताओं ने ठेकेदार के खिलाफ किया प्रदर्शन

कैंट की आजाद सब्जी मंडी के तमाम सब्जी विक्रेता ने शनिवार को कैंट थाने में जाकर ठेकेदार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 03:24 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 03:24 AM (IST)
सब्जी विक्रेताओं ने ठेकेदार के खिलाफ किया प्रदर्शन
सब्जी विक्रेताओं ने ठेकेदार के खिलाफ किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, जालंधर छावनी

कैंट की आजाद सब्जी मंडी के तमाम सब्जी विक्रेता ने शनिवार को कैंट थाने में जाकर ठेकेदार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने ठेकेदार के खिलाफ लिखित में शिकायत भी दी।

आजाद सब्जी मंडी के तमाम स्टाल होल्डरों ने कहा कि कैंट बोर्ड उनसे प्रतिमाह 1770 रुपये वसूलने को कह रहा है, परंतु ठेकेदार जबरदस्ती उनसे पांच हजार रुपये प्रति स्टाल वसूलना चाहता है। इस संबंध में कैंट के थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि वे किसी से धक्का नहीं होने देंगे। उन्होंने सब्जी मंडी विक्रेताओं को आश्वासन दिया कि वे बेफिक्र होकर कामकाज करेंगे। यदि जरूरत पड़ी तो वे कैंट बोर्ड के सीईओ से भी मिलकर स्थिति को स्पष्ट करेंगे।

chat bot
आपका साथी