भगवान वाल्मीकि जयंती पर शोभायात्रा 12 को, अली मोहल्ला से होगा आगाज Jalandhar News

शोभायात्रा का आगाज भगवान वाल्मीकि मंदिर अली मोहल्ला पुली से होगा। इससे पूर्व यहां पर भव्य मंच लगाकर अतिथियों को सम्मानित किया जाएगा।

By Edited By: Publish:Sun, 01 Sep 2019 09:04 PM (IST) Updated:Mon, 02 Sep 2019 10:03 AM (IST)
भगवान वाल्मीकि जयंती पर शोभायात्रा 12 को, अली मोहल्ला से होगा आगाज Jalandhar News
भगवान वाल्मीकि जयंती पर शोभायात्रा 12 को, अली मोहल्ला से होगा आगाज Jalandhar News
जालंधर, जेएनएन। भगवान वाल्मीकि महाराज के प्रकाशोत्सव को लेकर भगवान वाल्मीकि उत्सव कमेटी की तरफ से शहर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन 12 अक्टूबर हो होगा। जिसे लेकर बैठक का आयोजन रविवार को सर्किट हाउस में हुआ। जिसमें जिले भर से विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए। कमेटी के प्रधान विपिन सभ्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान शोभायात्रा की रूपरेखा तैयार की गई। इस दौरान विपिन सभ्रवाल ने कहा कि शोभायात्रा के दौरान भगवान वाल्मीकि महाराज के जीवन पर आधारित कई मनमोहक झांकियां सजाई जाएंगी। इसके साथ ही नई पीढ़ी को भगवान वाल्मीकि महाराज के जीवन व संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शोभायात्रा में संकीर्तन मंडली द्वारा इसका बखान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शोभायात्रा में पहली बार जिले भर की विभिन्न संस्थाएं एक बैनर तले एकत्रित होकर इस उत्सव को भव्य बनाएंगी।

शोभायात्रा का आगाज भगवान वाल्मीकि मंदिर, अली मोहल्ला पुली से होगा। इससे पूर्व यहां पर भव्य मंच लगाकर अतिथियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही संत समाज द्वारा भगवान वाल्मीकि महाराज की जीवनी से भक्तों को अवगत करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंच पर संत समाज के अलावा विभिन्न धार्मिक, सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

वहीं, संस्था के महासचिव जतिंदर निक्का ने कहा कि संस्था द्वारा निकाली जा रही इस शोभायात्रा को विभिन्न गांव के संगठनों ने भी शामिल होने की घोषणा की है। यूथ के प्रधान विक्की गिल व अश्विनी बब्बो ने कहा कि शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर जल्द ही संपर्क अभियान भी चलाया जाएगा। जिसमें करतारपुर, लांबड़ा, गांव लांबड़ी, बूटा पिंड, प्रतापपुरा गांव, जमशेर के अलावा बस्तीआत इलाकों के प्रतिनिधि शामिल हुए। संस्था के यूथ विंग के प्रधान चेतन हांडा ने कहा कि शोभायात्रा को पारिवारिक माहौल देने के लिए अलग से वालंटियर्स तैनात रहेंगे। दीपक तेलु व पुरुषोत्तम सौंधी ने शोभायात्रा के दौरान हर तरह की सुविधाएं देने के लिए प्रयास करने की घोषणा की।

इस मौके पर अशोक नाहर, नरेश प्रधान, सन्नी सहोता, राहुल सभ्रवाल, राजू नाहर, जार्ज, रोहित, विक्की गिल, गुरप्रीत गोपी, सरूप सिंह, पार्षद लाडा, पाला कुद्दोवाली, शिव शर्मा, अजय खोसला, विक्की खोसला, सोमा गिल, बाबा अमरजीत, सोनू, शैंकी, विशु, अश्वनी, गौरी घुम्मन, कपिल, कार्तिक सहोता, गोल्डी थापर, गुलशन थापर, राजू, अक्षय कुमार, दमन कुमार डॉली, विक्की, दविदंर गोला, संदीप लक्की रहेजा, मिंटू चाचा, अश्वनी बब्बो, सिकंदर खोसला, महिदंर, गोपी, जसवंत, आनन्द बैंस, साजन बैंस, गौरव कल्याण, रामू सभ्रवाल, पाला, गागो, बोबी सौंधी, काली थापर, जस्सा, मनोज सौंधी, सूरज, सुनील, पवन, सोनू बाबा, मोना गिल, टिंकू, काली नाहर, नीलम रानी, किरण, कमल रानी, रीना रानी, शोभा रानी, राज रानी, स्वर्णा, मीनाक्षी, उर्मिला रानी, अनु, सितारा, आरती, नीशा, हीरा, गौरव पंडित, राघव, चेतन नाहर, लव नाहर, अभि सभ्रवाल, किक्की नाहर, नंद बैंस, रमन गिल, पीटर नाहर, गोगा, काला, धन्ना, नोनू, सुनील, सोनू सौंधी, अजय सौंधी, सतीश, मोंटी, टिल्लू, वंश भट्टी, मोहित गिल, यूसफ, बिल्लो, अंशू, गग्गी, गोपी, जोजो, मिंदा सभ्रवाल, मनी, विक्की भट्टी, साबी, गौरव सहित विभिन्न संस्थाओं से सदस्य शामिल हुए।
chat bot
आपका साथी