जालंधर में टीकाकरण अधिकारी राकेश बोले- जबरन नहीं अपनी इच्छा से लगवा सकते है कोरोना वैक्सीन

जालंधर में केंद्र सरकार की ओर से कोरोना वैक्सीन तैयार कर जिला स्तर पर भेज दी है। जिले में 11800 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए पंजीकृत किए गए। पंजीकृत व्यक्तियों में से जिसकी इच्छा हो वो कोरोना वैक्सीन लगवा सकता है।

By Vinay kumarEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 09:52 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 09:52 AM (IST)
जालंधर में टीकाकरण अधिकारी राकेश बोले- जबरन नहीं अपनी इच्छा से लगवा सकते है कोरोना वैक्सीन
जालंधर में 11800 लोग कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए पंजीकृत किए गए।

जालंधर, जेएनएन। जालंधर में केंद्र सरकार की ओर से कोरोना वैक्सीन तैयार कर जिला स्तर पर भेज दी है। जिले में 11800 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए पंजीकृत किए गए। सरकार व सेहत विभाग की ओर से वैक्सीन करवाने के लिए किसी पर दबाव नहीं डाला जाएगा और न ही जबरदस्ती की गई। पंजीकृत व्यक्तियों में से जिसकी इच्छा हो वो कोरोना वैक्सीन लगवा सकता है। इस बात की जानकारी जिला टीकाकरण अधिकारी राकेश कुमार चोपड़ा ने सिविल अस्पताल के ट्रेनिंग सेंटर में मीडिया वर्कशाप के दौरान दी।

उन्होंने कहा कि पहली खुराक के 28 दिन बाद दूसरी खुराक लगेगी। वैक्सीन का कोई ऐसा साइड इफेक्ट नही है जो जिंदगी के लिए खतरनाक साबित हो सके। इससे कई लोगों को शरीर पर खारिश, इंजेक्शन लगने वाली जगह पर हलकी सूजन और दर्द जैसे साइड इफेक्ट हो सकते है। वैक्साीन उन्हीं लोगों को दी जाएगी जो स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी नीतियों पर खरे उतरते हो। उन्होंने कहा कि वैक्सीन से डरने वाली बात नही है यह बिल्कुल सुरक्षित है। इस मौके पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि डा. गगन, डा. सतीश कुमार तथा राकेश सिंह भी मौजूद थे।

शुक्रवार को इन्हें दी गई कोरोना वैक्सीन
-सेना अस्पताल 1400
-सिविल अस्पताल नकोदर 600
-अर्बन सीएचसी बस्ती गुजां 400

अधिकारियों ने लिया कोरोना वैक्सीन सेंटर का जायजा
सिविल अस्पताल में कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए बनाएं गए सेंटर की तैयारियों का जायजा लेने के लिए अधिकारियों ने दौरा किया। शुक्रवार को सुबह एडीसी विशेष सारंगल, सिविल सर्जन डा. बलवंत सिंह तथा मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. परमिंदर कौर ने दौरा किया। उन्होंने स्टाफ को खामियां दूर करने की हिदायतें दी। इस मौके पर उनके साथ डा. परमिंदर सिंह, डा. राकेश चोपड़ा, डा. सतीश कुमार, डा. रमेश चंद्र तथा डा. इंदू सेठी के अलावा स्टाफ के अन्य सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी