वैक्सीनेशन कैंप में डाक्टरों और मेडिकल स्टाफ का सम्मान किया

इंडियन आयल टैंकर यूनियन और लक्की आयल कैरियर ने गुरु गोबिद सिंह एवेन्यू में 18 साल से ऊपर वालों के लिए वैक्सीनेशन कैंप लगवाया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 07:57 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 07:57 PM (IST)
वैक्सीनेशन कैंप में डाक्टरों और मेडिकल स्टाफ का सम्मान किया
वैक्सीनेशन कैंप में डाक्टरों और मेडिकल स्टाफ का सम्मान किया

जागरण संवाददाता, जालंधर : इंडियन आयल टैंकर यूनियन और लक्की आयल कैरियर ने गुरु गोबिद सिंह एवेन्यू में 18 साल से ऊपर वालों के लिए वैक्सीनेशन कैंप लगवाया। कैंप में सिविल अस्पताल से डा. प्रेम लता और डा. गुरमीत कौर ने टीम के साथ टीकाकरण अभियान चलाया। कैंप में डाक्टर, पुलिस आफिसर, सफाई कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कैंप में 200 लोगों की वैक्सीनेशन की गई। डीसीपी गुरमीत सिंह, एसएचओ सुलखन सिंह बाजवा, महेश गुप्ता, प्रदीप शर्मा कैंप में विशेष रूप से मौजूद रहे। डीसीपी गुरमीत सिंह ने कहा कि सभी लोगों को चाहिए कि वैक्सीनेशन लगवाएं ताकि कोरोना महामारी से निपटा जा सके। इंडियन आयल टैंकर यूनियन के पंजाब प्रधान किशन लाल शर्मा ने कहा की इस आपदा में एकजुट होकर सहयोग करने की आवश्यकता हैं। मौके पर सरवन कुमार शर्मा, राकेश गुप्ता, अजमेर सिंह बादल, बोबीन शर्मा, हिमाचल सभा के प्रधान दविदर मिटू, सुरेंद्र गुसाईं, राधिका गुसाईं, आरती शर्मा, सन्नी कुमार, सुरेंद्र सिंह शिदा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी