करतारपुर में 240 लोगों को लगा टीका

डीएवी हाई स्कूल में बने वैक्सीनेशन सेंटर में 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Jun 2021 08:31 PM (IST) Updated:Thu, 03 Jun 2021 08:31 PM (IST)
करतारपुर में 240 लोगों को लगा टीका
करतारपुर में 240 लोगों को लगा टीका

संवाद सहयोगी, करतारपुर : डीएवी हाई स्कूल में बने वैक्सीनेशन सेंटर में 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। एसएमओ डा कुलदीप सिंह की देखरेख में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 240 लोगों को टीका लगाया। नोडल अफसर सिकंदर लाल ने बताया कि डा मोनिका, एएनएम जगरूप कौर, दीपक सिंह ने करतारपुर में 50 लोगों को वैक्सीन लगाई। इस मौके पर बीएलओ विपन कुमार भी मौजूद थे। सिकंदर लाल ने आगे बताया कि करतारपुर में 50, खुसरोपुर में 20, काहलवां में 20, रंधावा में 60, संघवाल में 10, कुद्दोबाल में 20, अठौला में 20, काला खेड़ा 40 लोगों को टीका लगा। नायब तहसीलदार मनोहर लाल ने लोगों को कोविड-19 के जारी निर्देशों की पालना करने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी