एलकेसी के वैक्सीनेशन सेंटर में 650 ने लगवाया टीका

लायलपुर खालसा कालेज में कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Jun 2021 06:15 PM (IST) Updated:Wed, 02 Jun 2021 06:15 PM (IST)
एलकेसी के वैक्सीनेशन सेंटर में 650 ने लगवाया टीका
एलकेसी के वैक्सीनेशन सेंटर में 650 ने लगवाया टीका

जासं, जालंधर : लायलपुर खालसा कालेज में कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। कैंप जिला प्रशासन के सहयोग से लगा जिसकी शुरुआत डीसी घनश्याम थोरी व एसडीएम जयइंद्र सिंह ने की। प्रिसिपल डा. गुरपिदर सिंह समरा ने उनका स्वागत किया। डा. समरा ने सभी से वैक्सीन लगाने की अपील की। कहा कि वैक्सीन केंद्र में सभी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं और कैंप सुबह दस से दोपहर दो बजे तक चार स्लाट में लगाया जा रहा है। वैक्सीन केंद्र कालेज गेट के नजदीक ही फिजियोथैरेपी विभाग की ओपीडी में बनाया गया है। कैंप में अब तक 650 से अधिक लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं। वैक्सीनेशन अभियान पांच जून तक चलेगा।

chat bot
आपका साथी