सीट आवंटन को लेकर बसपा कार्यालय में हंगामा

सीट आवंटन को लेकर बसपा के जालंधर स्थित कार्यालय में शनिवार को जमकर हंगामा हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 07:24 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 08:53 PM (IST)
सीट आवंटन को लेकर बसपा कार्यालय में हंगामा
सीट आवंटन को लेकर बसपा कार्यालय में हंगामा

जागरण संवाददाता, जालंधर

शिअद के साथ गठबंधन में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की रणनीति के तहत बसपा को मिली सीटों को लेकर कैडर में आया उबाल शांत नहीं हो रहा है। शनिवार को बसपा कार्यालय में प्रदेश प्रभारी रणधीर सिंह बेनीवाल एवं राज्य अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी की उपस्थिति में ही सीटों में किए गए बदलाव को लेकर हंगामा हुआ। इस बार पूर्व पार्षद एवं खुद को बहुजन समाज पार्टी अमृतसर शहरी के अध्यक्ष बताने वाले तरसेम सिंह भोला ने सीट आवंटन एवं अलाटमेंट के बाद बदलाव को लेकर सवाल उठाए।

तरसेम सिंह ने कहा कि अमृतसर उत्तर एवं सुजानपुर की सीटों में बदलाव करने के बाद बसपा को कपूरथला एवं शाम चौरासी की सीटें दिए जाने का फैसला करने वाली कमेटी को सामने लाया जाना चाहिए। यह भी बताना चाहिए कि इस संबंध में फैसला किस मीटिग में हुआ और किन सदस्यों की उपस्थिति में हुआ। प्रदेश नेतृत्व से मिलने के लिए बसपा के जालंधर स्थित कार्यालय पहुंचे तरसेम सिंह भोला को रोकने की कोशिश की गई और आखिरकार मीटिग हाल के दरवाजे बंद कर दिए गए। बावजूद इसके तरसेम सिंह अपने समर्थकों के साथ पार्टी कार्यालय में डटे रहे और आखिरकार उनसे उनकी मांगों के संबंध में ज्ञापन ले लिया गया। इससे पहले बसपा पंजाब के पूर्व महासचिव सुखविदर सिंह कोटली भी अकाली दल के साथ हुए चुनावी समझौते में बसपा को मिली सीटों को लेकर सवाल उठा चुके हैं। इस संबंध मे बार बार कोशिश किए जाने के बाद भी राज्य अध्यक्ष जसवीर सिंह गढी के साथ संपर्क संभव नहीं हो सका।

chat bot
आपका साथी