खेती मशीनरी पर सब्सिडी के लिए 26 तक आनलाइन आवेदन

पंजाब सरकार की तरफ से कामयाब किसान खुशहाल पंजाब योजना के अधीन मशीन सब्सिडी पर देने के लिए 26 मई तक आवेदन मांगे गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 05:06 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 05:06 AM (IST)
खेती मशीनरी पर सब्सिडी के लिए 26 तक आनलाइन आवेदन
खेती मशीनरी पर सब्सिडी के लिए 26 तक आनलाइन आवेदन

जागरण संवाददाता, जालंधर

पंजाब सरकार की तरफ से 'कामयाब किसान खुशहाल पंजाब' योजना के अधीन अलग-अलग फसलों के लिए इस्तेमाल की जाने वाले मशीन सब्सिडी पर देने के लिए 26 मई तक आवेदनों की मांग की है। यह जानकारी डीसी घनश्याम थोरी ने दी। उन्होंने बताया कि यह आवेदन किसानों की तरफ से कृषि और किसान भलाई विभाग के पोर्टल द्धह्लह्लश्चह्य://ड्डद्दह्मद्बद्वड्डष्द्धद्बठ्ठद्गह्म4श्चढ्ड.ष्श्रद्व पर आनलाइन दिए जाने हैं। इसके अलावा कोई भी कागज या आवेदक किसी भी दफ्तर के पास जमा करवाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि आवेदकों की तरफ से दिए जाने वाले स्व घोषणा पत्र का फार्मेट भी पोर्टल पर ही उपलब्ध है। आवेदन भरते समय किसान के पास आधार कार्ड, फोटो, स्वघोषणा पत्र और अनुसूचित जाति का सर्टिफिकेट (यदि वह इस जाति के साथ संबंध रखता हो) होना जरूरी है। किसान ग्रुपों, सोसायटियों, पंचायतों और अन्य संस्थानों के प्रमुख और दो अन्य सदस्यों का आधार कार्ड और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट होना जरूरी है।

chat bot
आपका साथी