शहर में कई मर्डर अनट्रेस, पुलिस नहीं पहुंच पा रही हत्यारोपितों तक

जिले में बीते कुछ महीनों में हुए कई हत्याकांड के कई मामले सुलझाए नहीं जा सके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 07:15 AM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 07:15 AM (IST)
शहर में कई मर्डर अनट्रेस, पुलिस नहीं पहुंच पा रही हत्यारोपितों तक
शहर में कई मर्डर अनट्रेस, पुलिस नहीं पहुंच पा रही हत्यारोपितों तक

जागरण संवाददाता, जालंधर : जिले में बीते कुछ महीनों में हुए कई हत्याकांड के मामले सुलझाए नहीं जा सके हैं। उनकी फाइलों का बोझ अब कमिश्नरेट और देहाती पुलिस पर बढ़ता जा रहा है। वहीं कुछ मामलों में पुलिस ने वारदात में शामिल कुछ आरोपितों की पहचान तो कर ली है, लेकिन आरोपित अभी तक गिरफ्तार नहीं हो सके हैं। रहस्य बनी रायपुर-रसूलपुर में मिले शव की पहचान

रायपुर-रसूलपुर के पास बल्लां गांव के रास्ते पर 15 जुलाई की सुबह सैर पर निकले गांव के लोगों ने नहर में पड़े शव को देखे। युवती के सिर में गोली मारकर हत्या की गई थी। अब तक न युवती की शिनाख्त हो सकी है और न आरोपित पकड़े जा सके हैं। एएसआइ के बेटे के हत्यारोपितों का सुराग नहीं

बीते 14 अगस्त को जालंधर कैंट स्टेशन के बाहर चाय पीने के दौरान बाइक पर बैठने को लेकर हुए विवाद में युवकों ने जालंधर पीएपी में तैनात एक एएसआइ के बेटे सर्वजीत की हत्या कर दी थी। हमले में सर्वजीत का एक साथी गुरुदेव भी घायल हुआ था। एक महीने से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी आरोपितों की पहचान नहीं हो सकी है। डिप्टी हत्याकांड में भी नहीं हो सकी गिरफ्तारी

पूर्व पार्षद सुखमीत सिंह डिप्टी की गत बीस जुलाई को की गई हत्या के मामले में पुलिस ने गौरव कत्याल, जालंधर के रहने वाले पुनीत के साथ एक शूटर की पहचान कर उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, मगर किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। अभी तक हत्याकांड का कारण भी सामने नहीं आ सका है।

chat bot
आपका साथी