चोरी के वाहन बेचने निकले दो गिरफ्तार

थाना बारादरी की पुलिस टीम ने चोरी के वाहन बेचने निकले दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Aug 2021 01:45 AM (IST) Updated:Fri, 20 Aug 2021 01:45 AM (IST)
चोरी के वाहन बेचने निकले दो गिरफ्तार
चोरी के वाहन बेचने निकले दो गिरफ्तार

संवाद सहयोगी जालंधर : थाना बारादरी की पुलिस टीम ने चोरी के वाहन बेचने निकले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों की पहचान किशनपुरा निवासी नरेश कुमार और हरदयाल नगर निवासी राहुल सिंह के रूप में हुई है। थाना प्रभारी रविद्र कुमार ने बताया कि एएसआई हरदेव सिंह को सूचना मिली थी कि चोरी के वाहन बेचने की दो युवक आ रहे हैं। सूचना के आधार पर चालीस क्वार्टर रोड पर नाकाबंदी कर चोरी के वाहन सहित दोनों को गिरफ्तार किया। उनके पास से दो और चोरी के वाहन बरामद किए गए। थाना प्रभारी रविद्र कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों ने शहर के अलग-अलग हिस्सों से वाहन चोरी किए थे। इधर नूरमहल मे युवक को पीटने वाले पर केस दर्ज

नूरमहल पुलिस ने एक व्यक्ति से मारपीट करने के आरोप में दो लोगों पर मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि समीर अली निवासी गुमटाला कालोनियां, थाना बिलगा ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि वह नूरमहल में हेयर ड्रेसर की दुकान करता है। उसकी शादी सरोज निवासी नंगल खेड़ा,थाना सतनामपुरा से हुई थी। तीन माह से उसकी पत्नी नाराज होकर मायके घर गई हुई है। 16 अगस्त की रात करीब नौ बजे दुकान बंद करके वह मोटरसाइकिल से गांव जा रहा था तो संत निरंकारी भवन के नजदीक उसके साले रफी व साले के चाचे के बेटे हैप्पी ने उसे रोककर गाली गलौच किया व दातर से उस पर वार किए किए। इस बीच उसका भाई अलादीन आ गया तो दोनों हमलावर भाग गए। अलादीन ने उसे अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी