काला संघिया ड्रेन: एक पुल के लिए दो टेंडर, निगम कमिश्नर ने रिपोर्ट तलब की

गुलाब देवी रोड पर काला संघिया ड्रेन पर नया पुल बनाने के एक ही काम के दो टेंडर से गड़बड़ी की आशंका पैदा हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 May 2021 08:00 AM (IST) Updated:Sat, 29 May 2021 08:00 AM (IST)
काला संघिया ड्रेन: एक पुल के लिए दो टेंडर, निगम कमिश्नर ने रिपोर्ट तलब की
काला संघिया ड्रेन: एक पुल के लिए दो टेंडर, निगम कमिश्नर ने रिपोर्ट तलब की

जगजीत सिंह सुशांत, जालंधर

गुलाब देवी रोड पर काला संघिया ड्रेन पर नया पुल बनाने के एक ही काम के लिए दो टेंडर लगा दिए गए हैं। एक टेंडर पीडब्ल्यूडी ने लगाया है तो दूसरा टेंडर नगर निगम ने लगाया है। इसमें गड़बड़ी की आशंका है। पीडब्ल्यूडी ने विधायक सुशील रिकू के प्रस्ताव के बाद 17.62 लाख से पुली निर्माण का टेंडर ठेकेदार को अलाट कर दिया है और काम जल्द ही शुरू होने वाला है। दूसरा टेंडर नगर निगम ने 88.61 का फ्लोट करके कंपनियों को आमंत्रित किया है। यह टेंडर अभी ओपन होना है।

एक ही काम के दो टेंडर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। यह दो विभागों, सत्तारुढ़ कांग्रेस विधायकों की बड़ी लापरवाही है। पीडब्ल्यूडी और निगम के एक ही काम के लिए दो टेंडरों की राशि में करीब 71 लाख का अंतर है। नगर निगम कमिश्नर करनेश शर्मा ने इस पर बीएंडआर विभाग से रिपोर्ट तलब कर ली है। विधायक सुशील रिकू ने वित्त मनप्रीत बादल से ग्रांट जारी करवा कर पीडब्ल्यूडी से काम करवाने की पहल दी है। वहीं नगर निगम ने पुली को चौड़ा करने की लगातार आ रही मांग के मद्देनजर निगम फंड से काम करवाने के लिए एस्टीमेट तैयार किया था। विधायक सुशील रिकू ने कहा कि पुली का काम शुरू होने जा रहा है और सिचाई विभाग से पहले ही मंजूरी ली जा चुकी है। उन्होंने नगर निगम के 88.61 लाख का एस्टीमेट तैयार करने पर भी हैरानी जताई है। पुली को पीडब्ल्यूडी ने ठीक बताया, निगम तोड़ने के तैयारी में

गुलाब देवी रोड पर शहीद बाबू लाभ सिंह नगर से आगे काला संघिया ड्रेन पर मौजूद पुली करीब 12 फुट चौड़ी है। विधायक सुशील रिकू के प्रस्ताव के बाद पीडब्ल्यूडी ने पुली का सर्वे करवाया था और पुली को ठीक बताया था। ऐसे में इसके साथ ही 12 फुट की एक और पुली बनाने का टेंडर लगाया गया। वहीं नगर निगम ने 12 फुट की पुली को तोड़ कर करीब 24 फुट की नई पुली बनाने का एस्टीमेट बना कर टेंडर फ्लोट किया है। निगम इसे तोड़ना चाहता है, जबकि काम की क्वालिटी के मामले में विधायक व पार्षद निगम से ज्यादा पीडब्ल्यूडी पर ही भरोसा करते हैं। पुली के निर्माण से एक लाख लोगों को मिलेगा फायदा

पुली का निर्माण होने से काला संघिया ड्रेन के दोनों तरफ बसी कालोनियों और गांवों को फायदा मिलेगा। मकसूंदा मंडी का पिछला गेट बनने के बाद से इस रोड पर ट्रैफिक बढ़ गया था और काला संघिया ड्रेन का पुल छोटा होने के कारण यहां सुबह के समय अमूमन ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है। नया चौड़ा पुल बनने के बाद करीब एक लाख लोगों को फायदा मिलेगा। गुलाब देवी रोड पर पिछले सालों में कई नई कालोनियां विकसित हो गई हैं। इससे ट्रैफिक बढ़ गया है। पुल बनाने की मांग लगातार उठ रही थी। इलाका पार्षद जगदीश समराए ने पुल के लिए ग्रांट जारी करवाने पर विधायक सुशील रिकू का आभार जताया है। समराए ड्रेन की सफाई का मुद्दा भी बार-बार उठा रहे हैं। पुली के निर्माण से नागरा, नंदनपुर, वरियाणा, गुरु नानक नगर, न्यू गुरु नानक नगर, शाम नगर, न्यू रतन नगर, रतन नगर, अमन नगर, अमर नगर, शहीद बाबू लाभ सिंह नगर समेत करीब 30 कालोनियों के लोगों को राहत मिलेगी। कई बार हो चुकी है दुर्घटना

पुली की रेलिग भी कई साल पहले टूट चुकी है। ड्रेन में गंदा पानी बहता है। कई लोग रात के समय यहां पुल से ड्रेन में गिर कर घायल हो चुके हैं। यहां पर स्ट्रीट लाइट्स की व्यवस्था नहीं है। सर्दियों में यहां ज्यादा मुश्किल होती है। रात के समय और सुबह जब सब्जी मंडी से रेहड़ियां व आटो आते हैं तो एक्सीडेंट का खतरा बढ़ जाता है। सरकारी विभागों में तालमेल जरूरी : निगम कमिश्नर

नगर निगम कमिश्नर करनेश शर्मा ने एक ही काम के लिए दो टेंडर के मामले में बीएंडआर ब्रांच से रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों में तालमेल बने रहना चाहिए। रिपोर्ट आने पर ही डिटेल में बता सकेंगे कि कहां चूक हुई है। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी के टेंडर का भी विवरण मंगवाया है।

chat bot
आपका साथी