दस साल से नशा बेच रहे सगे भाई दस ¨क्वटल चूरा पोस्त सहित गिरफ्तार

दस साल से नशा बेच रहे दो सगे भाई गुरजंट ¨सह उर्फ जंड और नछत्तर ¨सह उर्फ काली निवासी गांव दोलेवाल, मोगा को पुलिस ने एक क्विंटल चूरा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है। प्रेस कांफ्रेंस में एसएसपी गुरप्रीत ¨सह भुल्लर ने बताया कि दोनों भाई अपने तीसरे साथी गुरप्रीत ¨सह के साथ मध्य प्रदेश से ट्रक में चूरा पोस्त लाकर पंजाब के शहरों में बेचने आ रहे थे।

By Edited By: Publish:Mon, 05 Mar 2018 07:47 PM (IST) Updated:Tue, 06 Mar 2018 02:42 PM (IST)
दस साल से नशा बेच रहे सगे भाई दस ¨क्वटल चूरा पोस्त सहित गिरफ्तार
दस साल से नशा बेच रहे सगे भाई दस ¨क्वटल चूरा पोस्त सहित गिरफ्तार
संवाद सहयोगी, जालंधर : दस साल से नशा बेच रहे दो सगे भाई गुरजंट ¨सह उर्फ जंड और नछत्तर ¨सह उर्फ काली निवासी गांव दोलेवाल, मोगा को पुलिस ने दस क्विंटल चूरा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है। प्रेस कांफ्रेंस में एसएसपी गुरप्रीत ¨सह भुल्लर ने बताया कि दोनों भाई अपने तीसरे साथी गुरप्रीत ¨सह के साथ मध्य प्रदेश से ट्रक में चूरा पोस्त लाकर पंजाब के शहरों में बेचने आ रहे थे। एसपी बलकार ¨सह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी मुकेश कुमार की अगुवाई में शाहकोट थाना के इंस्पेक्टर पर¨मदर ¨सह बाजवा ने गांव रौतां के बाजवा पैलेस में छापेमारी कर ट्रक में छिपाकर रखे गए चूरा पोस्त को बरामद कर दोनों को गिरफ्तार किया। तीसरा साथी गुरप्रीत ¨सह मौके से फरार हो गया। एसएसपी ने बताया कि दोनों भाई पिछले दस साल से नशीले पदार्थो की सप्लाई करते थे। पहले राजस्थान से नशा लाकर पंजाब के अलग-अलग शहरो में बेचते थे लेकिन राजस्थान में सख्ती होने के बाद अब मध्य प्रदेश से तस्करी कर रहे थे। दस साल में दोनों भाइयों ने नशे की कमाई से अपने गांव दोलेवाल में शानदार कोठी बनाने के अलावा बड़ी जायदाद बना ली थी। दोनों के खिलाफ अलग अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं लेकिन आज तक पकड़े नहीं गए। पुलिस से बचने को दोनों ने लुधियाना के लद्देवाली एरिया में कोठी किराए पर ली थी और वहीं रह रहे थे। दोनों ने बीते दिनों पकड़ी गई युगांडा की रोस्टे से लेनी थी हेरोइन की सप्लाई एसएसपी ने बताया कि नछत्तर व गुरजंट ने ही बीते दिनों मछली में हेरोइन की सप्लाई लेकर आ रही युगांडा की रोस्टे नमुतेबी से डिलवरी लेनी थी। जब रोस्टे पकड़ी गई तो उससे यह नहीं पता चल पाया था कि उसने सप्लाई किसको देनी थी। दोनों भाई जब गिरफ्तार हुए तो खुलासा हुआ कि वह डिलीवरी उनके पास ही आनी थी। रोस्टे को उन्होंने कहां पर मिलना था, यह रिमांड के दौरान पता चलेगा। बदबू वाले सामान में छिपाते थे नशा जांच में सामने आया कि जिस गिरोह से यह लोग जुड़े हुए हैं, वह बदबू छोड़ने वाले सामान में ही नशीले पदार्थ लेकर आते थे। कभी प्याज के ट्रक में, कभी मछली के पेट में और अब लहसुन के ट्रक में नशा लेकर आए थे। आरोपितों ने सीआईए इंस्पेक्टर पर भी किया था हमला एसएसपी भुल्लर ने बताया कि दोनों भाइयों के खिलाफ अलग-अलग थानों में नशा तस्करी के मामले तो दर्ज हैं ही, सीआईए स्टाफ देहाती मोगा के इंचार्ज किकर ¨सह पर जानलेवा हमला करने का भी मामला दर्ज है। इंस्पेक्टर किकर ¨सह गुप्त सूचना मिलने पर दोनों को पकड़ने गए थे लेकिन दोनों ने उन पर हमला कर दिया था जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दोनों के खिलाफ मोगा के कोट ईसेखां में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है। यूके में भी नशा बेचते पकड़ा गया था गुरजंट ¨सह नशा तस्करी में पकड़ा गया गुरजंट ¨सह जंड 2002 में यूके गया था। वहां पर दस साल रहा लेकिन नशे का कारोबार करने लगा। ऐसे में वहां से उसे 2012 में डिपोर्ट कर दिया गया। भारत आकर भी वो नशा तस्करी ही करता रहा। उसने अपने भाई नछत्तर ¨सह के साथ मिल कर मध्यप्रदेश से एक काले रंग की स्कार्पियो गाड़ी भी चोरी की थी जिस पर जाली नंबर प्लेट लगाकर नशा सप्लाई करता था। पुलिस ने वो स्कार्पियो भी बरामद कर ली है। अफीम के साथ एक व्यक्ति काबू जालंधर : भोगपुर थाना पुलिस ने एक किलो 350 ग्राम अफीम के साथ मास्टर तारा ¨सह नगर जालंधर निवासी अजय कुमार उर्फ रवि को गिरफ्तार किया है। एसएसपी गुरप्रीत ¨सह भुल्लर ने बताया कि एएसआइ बल¨वदर ने गुप्त सूचना के आधार पर डल्ली मोड़ पर नाकाबंदी के दौरान बाइक पर आ रहे अजय को काबू किया। अजय को अपहरण और दुष्कर्म के मामले में सात साल की सजा हुई थी लेकिन वो इस मामले में जमानत पर आया हुआ है। वहीं उसका चाचा मुनीत राम भी अफीम के साथ पकड़े जाने पर दस साल की सजा काट रहा है।
chat bot
आपका साथी