पीएपी के पास बेकाबू ट्रक डिवाइडर पर चढ़ा, जालंधर-अमृतसर हाईवे पर लगा लंबा जाम

ट्रक चालक के मुताबिक आगे जा रही कार ने अचानक ब्रेक लगाई। इसके बाद टक्कर से बचने की कोशिश में ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 04:31 PM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 04:31 PM (IST)
पीएपी के पास बेकाबू ट्रक डिवाइडर पर चढ़ा, जालंधर-अमृतसर हाईवे पर लगा लंबा जाम
पीएपी के पास बेकाबू ट्रक डिवाइडर पर चढ़ा, जालंधर-अमृतसर हाईवे पर लगा लंबा जाम

जागरण संवाददाता, जालंधर। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे अमृतसर हाईवे पर तेज स्पीड ट्रक बेकाबू होकर डिवाइडर पर जा चढ़ा। इसके कारण लंबा जाम लग गया। ट्रक चालक के मुताबिक आगे जा रही कार ने अचानक ब्रेक लगाई। इसके बाद टक्कर से बचने की कोशिश में ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया। हालांकि इसमें किसी तरह की कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। घटना की सूचना मिलने पर ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से ट्रक को हटाने में जुटी हुई है। शुरुआती लगभग डेढ़ घंटा बीतने के बाद भी पुलिस उसे नहीं हटा पाई है। इस कारण पीएपी चौक तक लगभग 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। 

ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद अमृतसर हाईवे पर पीएपी के पास लगा जाम।

अमृतसर हाईवे पर पीएपी के पास डिवाइड पर चढ़े ट्रक को हटवाते हुए पुलिस कर्मी।

एसीपी ट्रैफिक जंग बहादुर शर्मा के मुताबिक जाम खुल चुका है। पुलिस को सूचना मिलने के 40 मिनट बाद ट्रक को दो क्रेन लगाकर हटाया गया और ट्रैफिक को सुचारु कर दिया गया है। तकरीबन दोपहर एक बजे यहां यातायात सामान्य हो गया।

chat bot
आपका साथी