किसी कलाकार को छोटा नहीं मानते थे विनोद अग्रवाल, मंच पर सबको देते थे मौका

बिजनेसमैन से भजन सम्राट बने विश्व विख्यात भजन गायक विनोद अग्रवाल ने शहर के प्रसिद्ध भजन गायक अशोक शर्मा तथा आशु शर्मा के साथ जिंदगी के कई अनछुए पहलू जाहिर किए थे।

By Edited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 09:30 AM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 09:58 AM (IST)
किसी कलाकार को छोटा नहीं मानते थे विनोद अग्रवाल, मंच पर सबको देते थे मौका
किसी कलाकार को छोटा नहीं मानते थे विनोद अग्रवाल, मंच पर सबको देते थे मौका

[शाम सहगल, जालंधर] बिजनेसमैन से भजन सम्राट बने विश्व विख्यात भजन गायक विनोद अग्रवाल ने शहर के प्रसिद्ध भजन गायक अशोक शर्मा तथा आशु शर्मा के साथ जिंदगी के कई अनछुए पहलू जाहिर किए थे। श्री राधा गोविंद धाम परिवार अर्बन एस्टेट के संचालक तथा भजन गायक अशोक शर्मा व उनके सुपुत्र आशु शर्मा के साथ कनाडा में लंबे समय तक रहे विनोद अग्रवाल ने उनके साथ माया नगर मुंबई से प्रेम नगरी वृन्दावन तक पहुंचने का राज जाहिर किया था। 'दैनिक जागरण' के साथ बातचीत में अशोक शर्मा व कुमार आशु ने बताया कि धार्मिक गायकी के क्षेत्र में उनकी कमी को कभी भी पूरा नहीं किया जा सकता।

विनोद अग्रवाल मुंबई में जब बिजनेस करते थे, उस समय भी उनका ध्यान ठाकुर जी की तरफ अधिक रहता था। यही कारण रहा कि उन्होंने जीवन का तीसरा पड़ाव पूरा करने के लिए वृन्दावन जाने की घोषणा पहले से ही कर दी थी। जब वह जालंधर में अंतिम समय चरणजीतपुरा में कार्यक्रम करने पहुंचे तो उन्हें भी आमंत्रित किया। विनोद अग्रवाल की खास बात ये थी कि भजन के हर शब्द में गहराई तक जाते थे। उनके जैसी तान तथा स्वरलहरियों की रफ्तार का कोई मुकाबला नहीं था। अशोक शर्मा व कुमार आशु बताते हैं कि विनोद अग्रवाल ने कभी भी किसी कलाकार को छोटा नहीं समझा। जब भी वह कार्यक्रम पर प्रस्तुति दे रहे होते थे तो खुद के सामने बैठे गायक को अपने साथ मंच पर बिठा लेते थे।

कई कार्यक्रमों में विनोद अग्रवाल ने उन्हें मंच पर अपने साथ बिठाया था। श्रद्धांजलि सभा में भावुक हुए श्रद्धालु विश्व विख्यात भजन गायक विनोद अग्रवाल के निधन को लेकर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सोमवार को श्री देवी तलाब मंदिर के प्रांगण में हुआ। श्री देवी तलाब मंदिर प्रबंधक कमेटी तथा श्री राधा गो¨बद धाम परिवार द्वारा आयोजित हरिनाम संकीर्तन के दौरान अशोक शर्मा व कुमार आशु ने भजनों के साथ सभी को मंत्रमुग्ध किया।

इस दौरान उन्होंने 'जहां ले चलोगे वहीं मैं चलूंगा', 'हर सांस में हो सुमिरन तेरा, यू बीत जाए जीवन मेरा' सहित कई भावपूर्ण भजन प्रस्तुत किए, जिस पर भक्त भावुक हो गए। मौके पर श्री देवी तलाब मंदिर प्रबंधक कमेटी के महासचिव राजेश विज, सौरभ शर्मा, कुलभूषण धवन, डीपी छाबड़ा, सुदर्शन शर्मा, पवन मेहता, बलदेव आनंद, नरेश शर्मा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी