जालंधर में जूडो, लान टेनिस, बैडमिंटन के 28 अप्रैल को लिए जाएंगे ट्रायल, विभाग की तैयारियां पूरी

जालंधर में खेल विभाग कालेज विंग के खेल ट्रायल अब 28 सितंबर को लेगा। भारत बंद की काल को देखते हुए विभाग ने ट्रायल को स्थगित कर दिया था। ट्रायल लेने के बाद तीन दिन के भीतर खिलाड़ियों की लिस्टें विभाग के पास जमा करवानी होगी।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 01:04 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 01:04 PM (IST)
जालंधर में जूडो, लान टेनिस, बैडमिंटन के 28 अप्रैल को लिए जाएंगे ट्रायल, विभाग की तैयारियां पूरी
जालंधर में 28 सितंबर को लिए जाएंगे कालेज विंग के खेल ट्रायल।

कमल किशोर, जालंधर। जिला खेल विभाग कालेज विंग के खेल ट्रायल अब 28 सितंबर को लेगा। भारत बंद की काल को देखते हुए विभाग ने ट्रायल को स्थगित कर दिया था। पुरुष वर्ग के साथ-साथ महिला के ट्रायल भी लिए जाएंगे। विभाग की ओर से खिलाड़ियों को सूचित कर दिया था कि भारत बंद के दौरान 28 सितंबर को ट्रायल विभिन्न खेल मैदानों में लिए जाएंगे। फिलहाल विभाग की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। कोचों की ड्यूटी लगा रखी है। ट्रायल लेने के बाद तीन दिन के भीतर खिलाड़ियों की लिस्टें विभाग के पास जमा करवानी होगी।

रविवार को लायलपुर खालसा कालेज के खेल मैदान में फुटबाल, स्पोर्ट्स स्कूल में एथलेटिक्स के ट्रायल लिए गए। एथलेटिक्स के ट्रायल सीनियर कोच सर्बजीत सिंह हैप्पी की देखरेख में हुए। जिला खेल अधिकारी गुरप्रीत सिंह ने कहा कि पहले दिन विभिन्न खेलों के ट्रायल लिए गए है। खिलाड़ी उत्साह के साथ ट्रायल में हिस्सा ले रहे है। विभाग पहले ही कमेटियों का गठन कर चुका है। कमेटी में विभिन्न खेलों के कोचों को शामिल किया गया है। खेलों इंडिया में भाग लेने वाले खिलाड़ी व जिला पदक विजेता खिलाड़ियों को ट्रायल से छूट दी गई है। विभाग ने इस बार अलग-अलग खेल कमेटियों का गठन किया है। कमेटी में एक कन्वीनर व दो सदस्य शामिल किए गए हैं। कमेटी में विभिन्न खेलों के कोच शामिल किए गए है। ट्रायल लेने वाले चयनकर्ता को हिदायतें दी है कि तीन दिन के अंदर खिलाड़ियों के चयन संबंधित लिस्ट विभाग के पास भेजी जाए।

इन कोचों की देखरेख में हो रहे है ट्रायल

एथलेटिक्स के कमेटी में कोच सर्बजीत सिंह हैप्पी, बिक्रमजीत सिंह, परमजीत सिंह, सुनील कुमार, मनजीत सिंह को शामिल किया गया।

-बास्केटबाल कमेटी में कोच अनूप कुमार, भवखंडन सिंह।

-बाकिसंग में जूनियर कोच अरिहेत कुमार, गुरप्रीत सिंह

-बैडमिंटन-कोच हरजिंदर सिंह वड़ैच, वरुण कुमार

-फुटबाल-जूनियर कोच मनजीत सिंह, अतिंदरपाल सिंह

-जिमनास्टिक-कोच लव कुमार, अश्वनी कुमार

-हाकी-कोच अवतार सिंह, राजिंदर शर्मा, गुरदेव सिंह

-हैंडबाल- लवजीत सिंह, कुलविंदर सिंह

-तैराकी-उमेश शर्मा

-टेबल टेमिस-उमेश भारद्वाज

वालीबाल- मुनी, तिवारी, पलविंदर कौर, आनंद कांता, अमृतपाल सिंह

-वेटलिफ्टिंग- अवतार राम, मनजीत सिंह

कुश्ती-शाम लाल

इन जगहों में हो रहे है ट्रायल

वेटलिफ्टिंग-गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम।

टेबल टेनिस व बास्केटबाल-हंसराज स्टेडियम।

एथलेटिक्स, तैराकी, जिमनास्टिक, वालीबाल, बाक्सिंग, कुश्ती-स्पोर्ट्स स्कूल।

फुटबाल-लायलपुुल खालसा कालेज फार वूमेन।

हैंडबाल व हाकी- डीएवी कालेज।

chat bot
आपका साथी