यह कैसा स्मार्ट सिटी! जालंधर में पेड़ों के पीछे छिपे ट्रैफिक लाइटों के सिग्नल कर रहे वाहन चालकों को परेशान

Traffic Lights Problem in Jalandhar City प्रेस क्लब चौक और सोढल मंदिर से सटे चौक में ट्रैफिक लाइटें पेड़ों के पीछे इस कदर छुप गई है कि ढूंढ़ने से भी दिखाई नहीं देती। इस कारण यहां हमेशा हादसे का खतरा बना रहता है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 12:05 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 12:05 PM (IST)
यह कैसा स्मार्ट सिटी! जालंधर में पेड़ों के पीछे छिपे ट्रैफिक लाइटों के सिग्नल कर रहे वाहन चालकों को परेशान
जालंधर के प्रेस क्लब चौक और सोढल मंदिर चौक पर ट्रैफिक लाइटें पेड़ों के पीछे छिप गई हैं।

जालंधर, जेएनएन। शहर की खस्ताहाल ट्रैफिक लाइटें हादसों को दावत दे रही हैं। जगह-जगह ट्रैफिक लाइटों के सिग्नल पेड़ों के पीछे छिप गए हैं। वाहन चालकों को पता ही नहीं चलता कि रेड लाइट है या ग्रीन। सरकार जालंधर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करना चाहती है पर इस अव्यवस्था की ओर न तो नगर निगम का ध्यान है और न ही ट्रैफिक पुलिस का।

स्मार्ट सिटी के शहर में चौक-चौराहों का सुंदरीकरण किया जा रहा है। नई लाइटें भी लगनी हैं। इसके उलट, जहां लाइटें पहले से लगी हैं, वहां उन्हें नगर निगम संभालने में नाकाम साबित हो रहा है। शहर के प्रेस क्लब चौक और सोढल मंदिर से सटे चौक में ट्रैफिक लाइटें पेड़ों के पीछे इस कदर छुप गई है कि ढूंढ़ने से भी दिखाई नहीं देती। इससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्हें जान हथेली पर चौक से गुजरना पड़ रहा है। बता दें कि सोढल मंदिर के पास लगी ये ट्रैफिक लाइटें पेड़ों के पीछे सिर्फ छिपी ही नहीं हैं बल्कि खराब भी हो चुकी हैं।

एडीसीपी ट्रैफिक और निगम कमिश्नर ने दिया समस्या के समाधान का भरोसा

इसके बारे में एडीसीपी ट्रैफिक गगनेश कुमार ने बताया कि वे इसे ठीक करवाने के लिए नगर निगम को पत्र लिखेंगे। जल्द से जल्द पेड़ों को काटकर या उनकी टहनियों की छंटाई करके ट्रैफिक लाइटों को सुचारू किया जाएगा। इधर, नगर निगम कमिश्नर करनेश शर्मा ने बताया की ट्रैफिक लाइटों के आगे से पेड़ों की टहनियां हटवाने के लिए नई मशीन खरीदी गई है। इसकी मदद से जल्द इस काम को पूरा करवाकर वाहन चालकों को राहत दी जाएगी।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी