24 घंटे आक्सीजन छोड़ने वाले पौधे लगाने की मुहिम छेड़ी

स्वयंसेवी संस्था नेकी की दुकान के प्रधान मास्टर अमरीक सिंह ने आक्सीजन की किल्लत देखते हुए पौधरोपण की मुहिम शुरू की है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 07:09 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 07:09 PM (IST)
24 घंटे आक्सीजन छोड़ने वाले पौधे लगाने की मुहिम छेड़ी
24 घंटे आक्सीजन छोड़ने वाले पौधे लगाने की मुहिम छेड़ी

दीपक कुमार, करतारपुर

स्वयंसेवी संस्था नेकी की दुकान के प्रधान मास्टर अमरीक सिंह ने आक्सीजन की किल्लत देखते हुए पौधरोपण की मुहिम शुरू की है। वे और उनकी टीम 24 घंटे आक्सीजन छोड़ने वाले पौधे लगाकर पौधारोपण का संदेश दे रहे हैं ताकि कुदरती आक्सीजन की कोई कमी न रहे। मास्टर अमरीक सिंह ने बताया कि एक तरफ लोग वृक्ष को काटकर कालोनियां बना रहे हैं। वृक्षों की कमी के चलते पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है, लोग तरह-तरह की बीमारियों से ग्रस्त हो रहे हैं। सभी को पीपल, नीम, एलोवेरा आंवला, जामुन, आम, तुलसी व बरगद के पेड़ लगाने चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी को बीमारियों से बचाया जा सके। उन्होंने सभी को एक-एक पौधा लगाने की अपील भी की। मास्टर अमरीक सिंह ने बताया कि संस्था की तरफ से अभी तक सैकड़ों पौधे लगाए जा चुके हैं। यदि कोई उक्त पौधे लगाना लगाना चाहता है तो वह उनसे संपर्क कर सकता है। उनकी टीम में हनीश धीमान, परमहंस मैंहतो, शिताशु जोशी, भूपेंद्र सिंह माही, एडवोकेट प्रवीन चोपड़ा, राजेंद्र शर्मा, सुरेंद्र कुमार इत्यादि शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी