समय पर पता चलने से बीमारी का इलाज संभव : डा. कुलदीप

सीएचसी करतारपुर में बुधवार को एसएमओ डा. कुलदीप सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 06:19 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 06:19 PM (IST)
समय पर पता चलने से बीमारी का इलाज संभव : डा. कुलदीप
समय पर पता चलने से बीमारी का इलाज संभव : डा. कुलदीप

संवाद सहयोगी, करतारपुर : सीएचसी करतारपुर में सिविल सर्जन जालंधर के मार्गदर्शन एवं एसएमओ डा. कुलदीप सिंह की देखरेख में बुधवार को विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर हेपेटाइटिस रोकथाम पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। डा. कुलदीप सिंह ने कहा कि अगर किसी बीमारी का समय रहते पता चल जाए तो गंभीर रूप लेने से पहले उसका इलाज संभव है।

एसएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग समय-समय पर विभिन्न बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए गतिविधियों का आयोजन करता है, ताकि उन्हें बीमारी के लक्षणों और रोकथाम के बारे में प्रेरित किया जा सके। बीईई शरणदीप सिंह ने बताया कि इस बार विश्व हेपेटाइटिस दिवस हेपेटाइटिस इंतजार नहीं करता थीम के तहत मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हेपेटाइटिस लीवर की एक बीमारी है जो वायरस से फैलती है। यह रोग दूषित रक्त चढ़ाने से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है, इसलिए किसी भी सर्जरी, दंत चिकित्सा, रक्तदान, गर्भवती महिलाओं, गोदना, हेमोडायलिसिस और स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों से पहले हेपेटाइटिस सी और बी के लिए परीक्षण करवाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 23 जिला अस्पतालों, द्यह्म1 सरकारी मेडिकल कॉलेजों, 17 एआरटी में हेपेटाइटिस सी व बी का इलाज, बेसलाइन टेस्ट और वायरल लोड टेस्ट केंद्र और 14 यूएसटी केंद्र और स्द्म एसडीएच बटाला में किया जाता है। इन संस्थानों में मरीज मुफ्त में अपना इलाज करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए कोई भी व्यक्ति किसी भी समय मेडिकल हेल्पलाइन 104 पर संपर्क कर सकता है। उन्होंने कहा कि हेपेटाइटिस से बचाव के लिए बच्चों को हेपेटाइटिस बी का टीका जरूर लगवाएं जो स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चों की टीकाकरण सूची में शामिल है और नि:शुल्क लगाया जाता है।

इस अवसर पर डा. रमन, डा. मोनिका, इंदिरा देवी,जतिदर कौर सहित स्टाफ उपस्थित था।

chat bot
आपका साथी