धरना खत्म होने से पहले ही हाईवे से हटाए चार दिन से फंसे ट्राले

किसानों का धरना खत्म होने से पहले ही चार दिन से नेशनल हाईवे पर फंसे हैवी वाहन व ट्राले प्रशासन ने हटवाकर उनको विभिन्न रूटों से निकाला।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Aug 2021 07:57 PM (IST) Updated:Tue, 24 Aug 2021 07:57 PM (IST)
धरना खत्म होने से पहले ही हाईवे से हटाए चार दिन से फंसे ट्राले
धरना खत्म होने से पहले ही हाईवे से हटाए चार दिन से फंसे ट्राले

जागरण संवाददाता, जालंधर : किसानों का धरना खत्म होने से पहले ही चार दिन से नेशनल हाईवे पर फंसे हैवी वाहन व ट्राले प्रशासन ने हटवाकर उनको विभिन्न रूटों से निकाला। मामले को लेकर 'दैनिक जागरण' ने 24 अगस्त के अंक में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी जिसमें बताया गया था कि हाईवे पर बड़े ट्रालों की कतार लगती जा रही है। खबर पर संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने सुबह ही हाईवे पर ट्रैफिक क्लीयर करवाया। इनमें से कई ट्राले अमृतसर व जम्मू,पठानकोट की तरफ से आए थे और उन्हें आगे लुधियाना की तरफ जाना था। रामामंडी के पास हाईवे पर धरना होने के कारण वे आगे नहीं जा पर रहे थे और प्रशासन ने इनको अन्य रूटों से निकालने की कोशिश भी नहीं की। प्रशासन को डर था कि कहीं दूसरे रूट पर निकालने की वजह से शहर में जाम न लग जाए लेकिन रक्षाबंधन पर्व के जाते ही इन वाहनों को विभिन्न रूटों से निकालकर दो-तीन घंटे में ही सारा ट्रैफिक क्लीयर करवा दिया गया

chat bot
आपका साथी