फगवाड़ा गेट के कारोबारी बोले, 4-5 घंटे दुकानें खोलने की मिले इजाजत

कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच पंजाब सरकार द्वारा लगाए गए मिनी लाकडाउन के बीच सरकार द्वारा कई क्षेत्रों को राहत देने का बावजूद व्यापारी असमंजस में है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 08:11 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 08:11 PM (IST)
फगवाड़ा गेट के कारोबारी बोले, 4-5 घंटे दुकानें खोलने की मिले इजाजत
फगवाड़ा गेट के कारोबारी बोले, 4-5 घंटे दुकानें खोलने की मिले इजाजत

जागरण संवाददाता, जालंधर : कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच पंजाब सरकार द्वारा लगाए गए मिनी लाकडाउन के बीच सरकार द्वारा कई क्षेत्रों को राहत देने का बावजूद व्यापारी असमंजस में है। सरकार के ओड-ईवन के फार्मूले से इंकार कर चुके व्यापारियों ने वीरवार को विधायक राजिदर बेरी को मिलकर उन्हें रोजाना 4-5 घंटे दुकानें खोलने की इजाजत देने की मांग रखी। जालंधर इलेक्ट्रिकल ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान ज्वाय मलिक के साथ फगवाड़ा गेट के व्यापारियों ने समस्याओं के बारे में भी विधायक को विस्तार के साथ बताया।

उन्होंने कहा कि मिनी लाकडाउन के चलते पहले से मंदी की मार झेल रहे व्यापारियों की परेशानी बढ़ गई है। दुकान व घर का खर्च चलाने के लाले पड़ गए है। उपर से अप्रैल-मई माह में बच्चों की फीसों से लेकर नई किताबों समेत तमाम तरह के खर्चे देने पड़ने है। मिनी लाकडाउन के चलते व्यापारियों का खर्च निकलना मुश्किल हो गया है। संस्था के चीफ आर्गेनाइजेशन सुरेश गुप्ता ने कहा कि संकट की घड़ी में सदैव व्यापारी वर्ग ने सरकार की मदद की है। इसी तरह रेवेन्यू अदा करने में भी व्यापारी वर्ग सदैव आगे रहा है। ऐसे में सरकार को भी व्यापारी वर्ग के हित की बात करनी चाहिए।

इसी तरह चेयरमैन संजीव पुसरी ने कहा कि ओड- ईवन का फार्मूला लागू करने से व्यापारियों का आपसी मतभेद पैदा हो सकता है। इसके चलते सरकार व प्रशासन को फगवाड़ा गेट में दुकानें खोलने में राहत देनी चाहिए। इस दौरान विधायक बेरी ने व्यापारियों की मांग को सरकार तक पहुंचाकर इसका हल निकलवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को डीसी घनश्याम थोरी के साथ बैठक करके इसका उचित हल निकाला जाएगा। इस मौके पर भरत बहल, चंद्र गुप्ता, सुनील गग, दीपक बस्सी, दीपू, सुरेश अग्रवाल, अमित सहगल, ईशु भंडारी व बबलू सहित सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी