करतारपुर में मूसलाधार बारिश से सड़कें बनीं तलाब, राहगीर व चालकों को झेलनी पड़ी दिक्कत

रविवार शाम को मूसलाधार बारिश ने एक तरफ जहां लोगों को गर्मी से राहत दिलाई वहीं जलभराव से परेशानियां भी झेलनी पड़ीं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 10:42 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 10:42 PM (IST)
करतारपुर में मूसलाधार बारिश से सड़कें बनीं तलाब, राहगीर व चालकों को झेलनी पड़ी दिक्कत
करतारपुर में मूसलाधार बारिश से सड़कें बनीं तलाब, राहगीर व चालकों को झेलनी पड़ी दिक्कत

संवाद सहयोगी, करतारपुर : रविवार शाम को मूसलाधार बारिश ने एक तरफ जहां लोगों को गर्मी से राहत दिलाई वहीं जलभराव से परेशानियां भी झेलनी पड़ीं। लेकिन कई दिनों से बारिश न होने के कारण करतारपुर में गर्मी चरम पर थी जिसको देखते हुए छोटे बच्चे पानी में नहाते देखे गए, कुछ तो अपने साइकिल पर सवार होकर इधर-उधर घूमते रहे और उन्होंने बारिश का जमकर लुत्फ उठाया।

वहीं अंडर कंस्ट्रक्शन फर्नीचर बाजार की सड़क पर पानी की निकासी न होने के कारण सड़क ने झील का रूप धारण कर लिया और वहां से गुजरने वाले लोगों को बेहद परेशानियों से होकर गुजरना पड़ा। कइयों के तो पानी में वाहन बंद हो गए और उन्हें खींचकर बाहर लाने को मजबूर होना पड़ा। ऐसा ही हाल ऋषि नगर में भी देखने को मिला वहां पर सड़कों पर जलभराव रहा ऐसा ही हाल नगर कौंसिल कार्यालय के बाहर भी देखने को मिला।

chat bot
आपका साथी